मुंबई: बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को एक पंजाबी हिंदू परिवार में लाहौर, पंजाब में हुआ था। भारत विभाजन के बाद परिवार शिमला चला गया था। प्रेम चोपड़ा आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे है। प्रेम चोपड़ा अपने स्ट्रगल के दिनों में न्यूजपेपर ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में भी काम कर चुके है। जहां वो सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में काम करते थे। जिसमें वो बंगाल, ओडिसा और बिहार में अखबार के सर्कुलेशन की देख रेख करते थे।
जगजीत सेठी की फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ में प्रेम चोपड़ा ने बतौर हीरो काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके लिए फीस के तौर पर उन्हें 2500 रूपए मिले थे। हालांकि, ये फिल्म हिट साबित हुई थी। प्रेम चोपड़ा 60 से अधिक सालों में 380 फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके है। वो अधिकतर फिल्मों में खलनायक के किरदार के लिए ही जाने जाते है।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर के घर आईं एक नन्ही स्त्री, फैंस ने पूछ लिया नई फैमिली मेंबर का नाम
प्रेम चोपड़ा के पिता चाहते थे कि वो एक डॉक्टर या भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनें, लेकिन वो अपने माता-पिता के कड़े विरोध के बावजूद, वह बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चले आए थे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों किरदार निभाए। प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में खलनायक का दमदार किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
प्रेम चोपड़ा कुंवारी, निशान, पूनम की रात, मेरा साया, डोली, वारिस, अंजाना, झुक गए आसमान, प्रेम पुजारी, पूरब और पश्चिम, जवाब, हिम्मत, कटी पतंग, लगन, हलचल, अजनबी, त्रिशूल, काला पत्थर, लूटमार, दोस्ताना, एक और एक ग्यारह, हथकडी, अंधा कानून, पटियाला हाउस और बंटी और बबली 2 जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके है।
ये भी पढ़ें- जी सिनेमा पर होगा ‘रत्नम’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानें कब दस्तक देगी फिल्म