
(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। भूल भुलैया 3 मुकाबला एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होगी। भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इससे पहले इसके दो सीजन देखने को मिले। पहले सीजन में अक्षय कुमार, विद्या बालन अहम भूमिका में थे।
भूल भुलैया के सीजन में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने ली। वहीं दूसरे सीजन में तब्बू कार्तिक आर्यन के साथ अहम भूमिका में नजर आई थी। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- वीर दास अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय बने
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का महा मुकाबला अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होगी। इतना ही नहीं गेम चेंजर और कंगुवा भी दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर रणवीर सिंह, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण का अहम किरदार होने वाला है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अहम रोल निभा रहे हैं।
बता दें कि भूल भुलैया 3 की टीम सेट पर शूटिंग में 15-15 घंटे कड़ी मेहनत किया करते थे। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर दी थी। एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि जब मैंने कहा 15 घंटे हो गए हैं सर घर जाने दो। कुल मिलाकर कार्तिक ये बताना चाह रहे हैं कि उनके कहने पर अनीश बज़्मी का यह रिएक्शन था। हालांकि यह कार्तिक आर्यन की फनी पोस्ट है।
ये भी पढ़ें- युध्रा के लेटेस्ट सॉन्ग में दिखा सिद्धांत चतुर्वेदी-राघव जुयाल का दमदार डांस मूव्स






