मुंबई: अभिनेता और निर्देशक अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म हमारे बारह को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हालांकि, अब इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह 21 जून यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इसी बीच अन्नू कपूर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बड़ा बयान दिया है।
हमारे बारह के मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सवाल किया गया। इस सवाल पर अन्नू कपूर ने कहा कि ये कंगना जी कौन हैं? कोई बड़ी हीरोइन हैं? सुंदर हैं। एक्टर का जवाब सुनकर हर कोई हैरान हो गया। तब वहां मौजूद एक शख्स ने एक्टर को बताया कि कंगना ने हाल ही में मंडी से चुनाव जीता है। इसपर एक्टर ने कहा कि ओहो वो भी जीत गईं।
अन्नू कपूर आगे कहा कि अगर मैंने ऐसी कोई बात कह दी, तो सबसे पहले यह कहा जाएगा कि अन्नू बेकार की बात करता है। इसके बाद एक्टर ने थप्पड़ कांड पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि अगर किसी ने मुझे थप्पड़ मारा, तो मैं कानूनी प्रक्रिया से गुजरुंगा। बता दें कि मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जितने के बाद के एक दिन बात चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर सीएसआईएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्हें गालियां भी दी थी।
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि समझदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ, वो गलत था। कोई भी ऐसा नहीं है, जो कंगना के साथ हुई हिंसा या मारपीट को सही ठहराए। लोग कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स से यही कर रहे थे कि उन्हें इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि वे ही लोग हैं, जो लीचिंग को सही ठहराते हैं। कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं। कंगना के आसपास उनकी सुरक्षा हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि इस देश में, लोगों ने तो अपनी जान तक गंवाई। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दंगों में, सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए रिकॉर्ड किया गया है, जो लोग ये सारे कामों को जायज ठहरा रहे हैं, वो फिर आके कंगना के केस पर हमें मत सिखाओं। कंगना मामले में समस्या ये है कि उन्होंने खुद अपने मंच का इस्तेमाल हिंसा को सही ठहराने के लिए किया है। उनके पुराने ट्वीट फिर सामने आए, जिसमें ये सब देखने को मिलता है।