मुंबई: विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 शुरू होने के पहले से ही चर्चा में बने हुए हैं और इन्हें टॉप फाइव कंटेस्टेंट माना जा रहा है। इन्हीं दोनों में से कोई एक विनर होगा इसका भी दवा सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं। लेकिन टॉप फाइव में इस समय जो कंटेस्टेंट पहले पोजीशन पर है उसका नाम रजत दलाल है और ऑरमैक्स मीडिया ने अपने पहले हफ्ते की टॉप फाइव रैंकिंग जारी कर दी है।
ऑरमैक्स मीडिया के टॉप फाइव रैंकिंग की अगर बात करें तो इनकी भविष्यवाणी सच साबित होती हुई भी नजर आई है। कई बार ऐसा देखा गया है कि कंसिस्टेंटली जो कंटेस्टेंट्स टॉप फाइव में बने होते हैं वही बिग बॉस के घर में फाइनलिस्ट बनते हैं। टॉप वन की पोजीशन पर रहने वाला कंटेस्टेंट विनर बन जाता है। हालांकि यह पहले हफ्ते की रैंकिंग है ऐसे में कुछ भी कह पाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन फिर भी विवियन और करणवीर मेहरा टॉप फाइव की पोजीशन में तीसरे और पांचवें नंबर पर नजर आ रहे हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Oct 6-11) #OrmaxCIL@rajat_9629, @Shilpashirodkr, @VivianDsena01, #ChaahatPandey, @KaranVeerMehra pic.twitter.com/fr0pzmRNn5
— Ormax Media (@OrmaxMedia) October 12, 2024
ये भी पढ़ें- सलमान खान के करीबियों को चुन-चुन के निशाना बना रहा है बिश्नोई गैंग…
ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 18 के पहले हफ्ते की टॉप फाइव रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में आप देख सकते हैं, पहले नंबर पर रजत दलाल नजर आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं। तीसरे नंबर पर हैं विवियन, चौथे नंबर पर चाहत पांडे हैं, वहीं पांचवें नंबर पर करनवीर मेहरा हैं। आगे के हफ्तों में भी अगर इन्होंने अपनी पोजीशन को बरकरार रखा तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यही पांच फाइनलिस्ट बनेंगे और इन्हीं में से कोई एक विनर भी बनेगा।