मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करते हुए नजर आए। उन्होंने फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया और फिल्म के रिलीज होते ही वह सिद्धिविनायक टेंपल गणपति बप्पा का दर्शन करने पहुंच गए। फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। ऐसे में वह गणपति बप्पा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगते हुए एक्टर नजर आए हैं।
कार्तिक आर्यन ने खुद सिध्दीविनायक टेंपल में पूजा करने की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह गणपति बप्पा के आगे माथा टेकते और फिल्म के सफलता के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं ,कैप्शन में उन्होंने लिखा है थैंक यू बप्पा फॉर माय बिगेस्ट फ्राइडे।
ये भी पढ़ें- दर्शन थुगुदीपा अस्पताल में भर्ती, बाहर फैंस का जमावड़ा, फैन की हत्या का है…
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गणपति बप्पा ने कार्तिक आर्यन की मुराद को पूरा कर दिया है। दरअसल कोई भी अभिनेता हो उसकी यह इच्छा होती है कि उसकी फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिले और उसकी फिल्म बड़ी हिट साबित हो। फिल्म को पहले ही शुक्रवार को जबरदस्त ओपनिंग मिलना हर कलाकार की इच्छा होती है। यह पहला मौका नहीं है कि जब फिल्म के रिलीज होने के बाद कार्तिक सिद्धिविनायक के मंदिर पहुंचे हो, फिल्म चंदू चैंपियन के वक्त भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की अगर बात करें तो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने 30 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। इसमें से कुछ कमाई एडवांस बुकिंग के माध्यम से पहले ही हो चुकी थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है यह कहा जा सकता है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की अगर बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म 150 करोड़ रुपए की लागत से बनी है और अंदाजा है कि फिल्म 500 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी।