मुंबई: अनन्या पांडे की कजिन ने प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द ट्राइब’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। लेकिन इस समय वह अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस वीडियो में अलाना ने ब्रॉलेट पहना हुआ है। जिसे देखकर उनके पिता चिक्की पांडे यह पूछ रहे हैं कि क्या वह टॉप पहनना भूल गई हैं। वीडियो में अलाना उन्हें बता रही हैं कि यही उनका टॉप है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग वीडियो देखकर अलाना को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अलाना पांडे ने खुद अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पब्लिश किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ब्रालेट पहना हुआ है, जिसे देखकर उनके पिता उनसे यह पूछ रहे हैं की क्या वह टॉप पहनना भूल गई है। पिता के सवाल पर अलाना सफाई देते हुए यह बता रही है कि जो ब्रालेट उन्होंने पहना हुआ है वही उनका टॉप है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण का ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में दिखा एक्शन अवतार
इस वीडियो पर अलाना पांडे को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। एक यूजर ने लिखा है कि आजकल की जनरेशन मैनर्स भूल गई है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि अलाना के पिता चिक्की पांडे बिल्कुल सही कह रहे हैं उन्हें कपड़ा तहजीब से पहनना चाहिए। खुद अलाना के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘दिस इस नॉट एलए दिस इस बांद्रा’, वॉच ‘द ट्राइब’ ऑन प्राइम वीडियो।
अलाना पांडे के काम की अगर बात करें तो वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है लेकिन इस समय ओटीपी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर अपनी वेब सीरीज ‘द ट्राइब’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल उनका यह वीडियो भी सीरीज के प्रमोशन के लिए है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।