मुंबई: प्रभास की फिल्म कल्कि की आलोचना करते हुए अरशद वारसी ने यह कहा था कि प्रभास के लिए वह काफी दुखी हैं। फिल्म में वह एक जोकर की तरह लग रहे थे। अरशद वारसी ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। अरशद वारसी के बयान पर अब बॉलीवुड के डायरेक्टर अजय भूपति ने बयान दिया है और कहा है कि अरशद वारसी की जलन की भावना इसमें साफ नजर आ रही है।
अजय भूपति ने अपने एक हैंडल पर पोस्ट में लंबा चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने भारतीय सिनेमा को इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए प्रभास की तारीफ की है और कहा है कि वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने भारत के सिनेमा को ऊंचाई पर पहुंचाया है और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। वह हमारे देश का गौरव हैं। हम अपनी आंखों में उस फिल्म, उस पर होने वाली जलन देख सकते हैं, आप इसलिए जल रहे हैं क्योंकि आपको वह अटेंशन नहीं मिली जो प्रभास को मिल रही है।
#Prabhas is the man who has given everything & will do anything to take Indian Cinema to the world audience, a Pride of our nation.
We can see the jealousy on that film, on him in your eyes just because you’ve faded out & no one gives an eye to you.
There’s a limit & a way to…
— Ajay Bhupathi (@DirAjayBhupathi) August 19, 2024
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की ‘छावा’ फिल्म की ‘पुष्पा 2’ से होगी भिड़ंत
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अजय भूपति ने यह भी कहा कि अपनी राय व्यक्त करने की एक सीमा होती है। एक तरीका होता है और उस से बाहर नहीं जाना चाहिए। प्रभास के बारे में जो आपने कहा है वह आप खुद हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अजय भूपति ने अरशद वारसी को ही जोकर बता दिया है।
फिल्म कल्कि की अगर बात करें तो यह फिल्म जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसके बाद फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास बनाया। यह बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आए और हर तरफ से इनकी तारीफ की गई।