मुंबई: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हुआ है। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। टीजर में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी के पुत्र थे। फिल्म के टीज़र जारी होने पर कैटरीना कैफ ने फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।
कैटरीना कैफ में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है… रॉ, ब्रूटल और ग्लोरियस।।। मतलब ऐक्ट्रेस ने इसे क्रूर लेकिन शानदार बताने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि खुद विक्की कौशल ने बताया है कि कैटरीना कैफ उनकी सबसे बड़ी आलोचक हैं। ऐसे में जब भी वह कोई फिल्म करते हैं तो कैटरीना कैफ से उन्हें आलोचना सुनना अच्छा लगता है और यही कारण है कि टीजर जारी होते ही करीना ने भी अपना रिएक्शन देने में देरी नहीं की।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ छह दिसंबर को होगी रिलीज
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा पोस्ट भी जारी किया गया था। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। दर्शक फिल्म छावा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के टीजर में एक्टर को एक प्रखर और बहादुर मराठा योद्धा के रूप में अकेले ही सैकड़ों सैनिकों का सामना करते देखा जा सकता है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। ‘‘छावा” में रश्मिका ने संभाजी की पत्नी छत्रपति महारानी येसुबाई की भूमिका जबकि अक्षय ने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है।