अक्षय खन्ना के सपोर्ट में उतरे अरशद वारसी (फोटो-सोशल मीडिया)
Arshad Warsi Reaction On Drishyam 3 Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया पर उनके सीन और वीडियोज़ जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय खन्ना का नाम ‘दृश्यम 3’ को लेकर विवादों में भी आ गया, क्योंकि उन्होंने फिल्म छोड़ दी और इसके बाद मेकर्स ने उन पर गंभीर आरोप लगाए।
इस पूरे विवाद के बीच अब अभिनेता अरशद वारसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ की है। अरशद और अक्षय इससे पहले ‘हलचल’ और शार्ट कूट जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अरशद ने अक्षय के व्यक्तित्व और काम करने के तरीके पर बात की।
अरशद वारसी ने कहा कि अक्षय खन्ना बहुत सीरियस इंसान हैं और शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं है। वो अपनी ही दुनिया में रहना पसंद करते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उनका कोई पीआर नहीं है और वो हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते आए हैं। अरशद के मुताबिक, अक्षय भीड़ का हिस्सा बनने की बजाय अपने तरीके से काम करना पसंद करते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो 2025 अक्षय खन्ना के लिए बेहद शानदार साल साबित हुआ है। साल की शुरुआत में वह फिल्म ‘छावा’ में नजर आए, जहां उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके बाद ‘धुरंधर’ में उनका दमदार अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया और यही वजह है कि वह एक बार फिर टॉपिक ऑफ द टाउन बने हुए हैं।
हालांकि, ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद ही ‘दृश्यम 3’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय के बिहेवियर की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है और इस मामले में उन्होंने लीगल नोटिस भी भेजा है। कुमार मंगत के मुताबिक, अक्षय की कुछ शर्तें जैसे किरदार के लिए विग पहनने की मांग सीक्वल की कंटीन्यूटी में दिक्कत पैदा कर रही थीं।