Celebrity Name Fraud (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Celebrity Name Fraud: मुंबई पुलिस ने तीन शातिर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और क्रिकेट जगत के बड़े नामों का इस्तेमाल करके एक नामी कंपनी को 1.41 करोड़ का चूना लगाया है। यह ठगी कंपनी के ही कर्मचारियों ने विश्वास का फायदा उठाकर की।
प्रोडक्शन हाउस की मदद से इस पूरे घोटाले का भंडाफोड़ हो पाया। मुंबई की अंबोली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल, मामले में शिकायत दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, एक नामी कंपनी में काम कर रहे तीन कर्मचारियों ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी, क्रिकेटर केएल राहुल और एक्टर अरशद वारसी का नाम इस्तेमाल करके अपनी ही कंपनी को 1.41 करोड़ का चूना लगाया।
आरोप: जांच में सामने आया है कि ये तीनों कर्मचारी मिलकर बड़े सितारों के नाम, फर्जी हस्ताक्षर और जाली ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे।
आरोपियों की पहचान: मुंबई की अंबोली पुलिस ने जिन तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनकी पहचान ऋषभ सुरेका, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘… और इन्हें कश्मीर चाहिए’, धुरंधर के ‘शरारत’ गाने पर पाकिस्तानी महफिल में डांस देख बोले यूजर्स
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ठगी का मुख्य आरोपी ऋषभ सुरेका कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर के पद पर था और काफी लंबे समय से काम कर रहा था।
भरोसे का दुरुपयोग: आरोपी ऋषभ ब्रांडिंग और सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी संभालता था, और कंपनी को उस पर बहुत भरोसा था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने ठगी का जाल बिछाया।
मोडस ऑपरेंडी: ऋषभ ने कंपनी से पैसे ठगने के लिए फर्जी इनवॉइस, नकली हस्ताक्षर और जाली ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया।
फर्जी प्रोजेक्ट्स: वह क्रिकेटर केएल राहुल और एक्टर अरशद वारसी के नाम से नकली मेल और फर्जी प्रोजेक्ट्स कंपनी को दिखाता था और मनमानी रकम वसूलता था।
अथिया शेट्टी के जाली सिग्नेचर: इतना ही नहीं, आरोपी ने अथिया शेट्टी के जाली सिग्नेचर भी किए और कंपनी से लाखों की ठगी की।
इस पूरे फर्जीवाड़े में आरोपी ऋषभ के साथ यश नागरकोटी और आशय शास्त्री का नाम भी सामने आया।
भूमिका: ये दोनों आरोपी कंपनी से पैसे निकलवाने में ऋषभ की मदद कर रहे थे और उनकी ठगी के पैसों में बराबर की हिस्सेदारी थी।