Arshad Warsi And Maria Goretti (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Arshad Warsi And Maria Goretti: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी पत्नी मारिया गोरेटी के साथ हुई इंटरफेथ मैरिज के शुरुआती दिनों को याद किया। अरशद ने खुलासा किया कि मारिया के क्रिश्चियन माता-पिता उनकी शादी को लेकर शुरुआत में काफी घबराए हुए थे, क्योंकि अरशद न केवल मुस्लिम थे, बल्कि उस वक्त वह जॉबलेस (बेरोजगार) भी थे।
लल्लनटॉप से बातचीत में अरशद वारसी ने बताया कि मारिया के माता-पिता की टेंशन की मुख्य वजह यह थी कि यह एक इंटर रिलीजन शादी थी, जिसकी उम्मीद उन्होंने अपनी बेटी के लिए नहीं की थी।
अरशद वारसी ने स्पष्ट किया कि उनके इन लॉज बहुत शरीफ और धार्मिक लोग थे। उनकी घबराहट की वजह बताते हुए अरशद ने कहा, “वे थोड़े घबराए हुए थे… उन्हें उम्मीद थी कि मारिया किसी दूसरे कैथोलिक लड़के से शादी करेगी जो 9-5 की नौकरी करेगा, और इसने मुस्लिम लड़के को पकड़ लिया और वो भी जॉबलेस।”
मारिया के पेरेंट्स को यह भी चिंता थी कि एक कैथोलिक लड़की और मुस्लिम लड़के का यह रिश्ता कैसा होगा।
ये भी पढ़ें- जयंती विशेष: रामानंद सागर ने रामायण के लव-कुश को काबू करने के लिए लिया था ‘सांप’ का सहारा
हालांकि, अरशद ने बताया कि शुरुआती घबराहट के बावजूद, मारिया के माता-पिता को दिल से यह विश्वास था कि वह एक अच्छा इंसान है और उनकी बेटी का अच्छे से ख्याल रखेगा।
अरशद ने कहा कि समय के साथ उनका यह विश्वास पूरी तरह से स्वीकार्यता में बदल गया। उन्होंने बताया, “धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि मुझसे बेहतर कोई है ही नहीं। अब वे बहुत खुश हैं और मेरे साथ रहते हैं।” अरशद ने बताया कि उन्होंने जुगाड़ करके अपने सास-ससुर को अपने पास रहने के लिए मना लिया है।
अरशद वारसी ने मारिया के साथ अपनी लव स्टोरी की शुरुआत भी बताई। उनकी पहली मुलाकात जेवियर कॉलेज में हुई थी, जहाँ अरशद एक कंप्टीशन में जज थे। मारिया के साथ थिएटर में काम करने से उनकी दोस्ती गहरी हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, अरशद ने स्वीकार किया कि मारिया को मनाने में समय और मेहनत लगी, क्योंकि उन्होंने कई बार मना किया था।
अरशद और मारिया ने 1996 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं— बेटा ज़ीक वारसी और बेटी ज़ेने वारसी।