मुंबई: अभिनेता और निर्देशक अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म हमारे बारह को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हालांकि 21 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हाल ही में हमारे बारह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर बड़ा बयान दिया था। हालांकि, अब अन्नू कपूर को कंगना रनौत से माफी मांगना पड़ रहा है।
अन्नू कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कंगना रनौत से माफी मांगी और लिखा कि प्रिय बहन कंगना मैं मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाबों से कुछ अर्थ निकाल रहा हूं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे कुछ तथ्य स्पष्ट करने चाहिए। हर महिला मेरे लिए सम्मानीय और योग्य है, इसलिए मैं कभी किसी महिला का अपमान नहीं कर सकता। किसी भी देश की व्यवस्था या कानून को न जानना गलतियों और सजा का कारण बन सकता है, लेकिन किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या चीज को न जानना कोई गलती या अपराध नहीं है।
हमारे बारह के मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। इस दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सवाल किया गया था। इस सवाल पर अन्नू कपूर ने कहा कि ये कंगना जी कौन हैं? कोई बड़ी हीरोइन हैं? सुंदर हैं। एक्टर का जवाब सुनकर हर कोई हैरान हो गया। तब वहां मौजूद एक शख्स ने एक्टर को बताया कि कंगना ने हाल ही में मंडी से चुनाव जीता है। इसपर एक्टर ने कहा कि ओहो वो भी जीत गईं। अगर मैंने ऐसी कोई बात कह दी, तो सबसे पहले यह कहा जाएगा कि अन्नू बेकार की बात करता है। अगर किसी ने मुझे थप्पड़ मारा, तो मैं कानूनी प्रक्रिया से गुजरुंगा।
इसके बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर अन्नू कपूर के बयान पर जवाब देते हुए एक स्टोरी शेयर किया। इसमें कंगना ने लिखा कि क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं। अगर वह सुंदर है, तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली है, तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?