(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के ब्रेकअप को काफी समय हो चूका है। हालांकि आदित्य और अनन्या के फैंस चाहते हैं कि दोनों का पैचअप हो जाए। हालांकि ऐसा नहीं हो रहा है। ब्रेकअप के बाद आदित्य ने अपनी लाइफ को पूरी तरफ से चेंज कर लिया हैं। लाइफ के साथ उन्होंने अपने लुक को भी चेंज कर लिया हैं।
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आदित्य रॉय कपूर की एक फोटो शेयर की हैं। इसमें उन्होंने एक्टर के नए हेयरकट को दिखाया है। इस लुक में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। फैंस भी आदित्य के नए लुक पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हाय वह बहुत हॉट लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि बोले तो फायर।
काम की बात करें तो आदित्य ‘मेट्रो इन डिनो’ में सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस एंथोलॉजी फिल्म में अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘मेट्रो इन डिनो’ आदित्य और बसु की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने ‘लूडो’ में साथ काम किया था।
ये भी पढ़ें- ‘युध्रा’ की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें कब रिलीज होगी सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म
‘मेट्रो इन डिनो’, एक ऐसी फिल्म है, जिसका शीर्षक ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के लोकप्रिय गीत ‘इन दिनों’ से लिया गया है, जो समकालीन समय पर आधारित मानवीय रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानियों को प्रदर्शित करेगी। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए, बसु ने पहले कहा था कि मेट्रो इन डिनो लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है! मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है और मुझे भूषण कुमार जैसे पावरहाउस के साथ फिर से काम करने की खुशी है जो हमेशा मेरे लिए एक स्तंभ की तरह रहे हैं
उन्होंने कहा था कि कहानी बहुत ताज़ा और प्रासंगिक है क्योंकि मैं ऐसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जो अपने साथ समकालीन आभा का सार लेकर आते हैं। चूंकि संगीत किसी भी फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए मैं अपने प्रिय मित्र प्रीतम के साथ काम करके बहुत खुश हूं, जिन्होंने अपने काम से किरदारों और कहानी में जान डाल दी है। बसु को बर्फी, लाइफ इन ए मेट्रो, लूडो और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।