मेट्रो इन दिनों की दूसरे दिन कमाई में बड़ा उछाल
मुंबई: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल है और इस बार भी फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छूने की कोशिश की है। पहले दिन की धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दिखाया और कई हालिया फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म की ओपनिंग कमाई थोड़ी सुस्त रही, जहां Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने दोपहर 5:35 बजे तक ही 2.58 करोड़ रुपये जोड़ लिए और कुल कमाई 6.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह आंकड़ा देर रात तक और भी बढ़ सकता है।
मेट्रो इन दिनों ने दूसरे दिन केसरी वीर, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, फुले, लवयापा और चिड़िया जैसी पांच फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इनमें से फुले और लवयापा ने जहां 6.85 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ने 5.32 करोड़ और केसरी वीर ने सिर्फ 1.53 करोड़ रुपये कमाए थे। पांचवी फिल्म यानी चिड़िया ने 8 लाख रुपये की कमाई की थी।
फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के पास रविवार और सोमवार का समय है जब इसकी कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- हम हैं राही प्यार के 32 साल बाद भी क्यों नहीं पुरानी लगती आमिर-जूही की क्लासिक
अनुराग बसु ने एक बार फिर शहरी जीवन की उलझनों और रिश्तों के बदलते समीकरणों को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। मेट्रो इन दिनों को समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब देखना होगा कि फिल्म तीसरे और चौथे दिन कैसा प्रदर्शन करती है और क्या यह अपने बजट को पार करके सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो पाएगी या नहीं।