(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्शन से भरपूर फिल्म ‘युध्रा’ के लिए तैयार हो जाइए। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी थ्रिलर अपने दमदार ट्रेलर और गानों के साथ खूब चर्चा बटोर रही है। अब, अपनी सीटें बुक करने का समय आ गया है। युध्रा के लिए एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है। धमाकेदार एक्शन और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए इस खास मौके से न चूकें। तो अभी अपनी टिकटें बुक करें और बड़े पर्दे पर रोमांच देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों।
अब जबकि एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है, तो आप आखिरकार अपनी टिकटें पा सकते हैं। अब समय आ गया है कि आप अपनी सीट रिजर्व करें और इस एक्शन पैक्ड सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। ऐसे में मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रिल से भरा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि युध्रा के लिए टिक, टॉक, टिक-इट्स अब खुले चुके हैं। नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करें और एयर 99 रुपये में ‘युध्रा’ की टिकटें पाएं। अभी अपनी टिकटें बुक करें।
ये भी पढ़ें- द बकिंघम मर्डर्स की कमाई में आई बड़ी गिरावट, जानें स्त्री 2 और गोट का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल जयपुर गए थे। इस मौके पर युध्रा की टीम ने कॉलेज स्टूडेंट्स, मीडिया पर्सनल्स से मुलाकात की और राजस्थानी शाही थाली का स्वाद भी लिया। इस प्रमोशन इवेंट ने फिल्म की रिलीज़ के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली युधा का डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया है और इसे फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखा है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करती है। सिद्धांत ने युध्रा का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है, जबकि मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है। युध्रा में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं।