Mohit Suri And Aditya Roy Kapur (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Mohit Suri On Aditya Roy Kapur: साल 2025 में ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म देने के बाद निर्देशक मोहित सूरी की अगली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहित सूरी की बड़े पर्दे पर वापसी मानी जा रही ‘सैयारा’ की सफलता के बाद, खबरें थीं कि वह एक बार फिर आदित्य रॉय कपूर के साथ मिलकर नया प्रोजेक्ट ला रहे हैं।
अब इन अफवाहों पर मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर दोनों ने ही प्रतिक्रिया दी है।
‘आशिकी 2’ और ‘मलंग’ जैसी सफल फिल्मों में आदित्य रॉय कपूर को निर्देशित कर चुके मोहित सूरी ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
मुलाकात का कारण: बॉम्बे टाइम्स के साथ हालिया बातचीत में मोहित सूरी ने स्पष्ट किया कि उनकी और आदित्य रॉय कपूर की मुलाकात सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए होती है। उन्होंने कहा कि आदित्य उनके घनिष्ठ मित्र हैं, लेकिन काम के सिलसिले में उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई।
स्क्रिप्ट पर स्थिति: निर्देशक ने कहा, “जिस स्क्रिप्ट पर मैं काम कर रहा हूं, वह अभी तैयार भी नहीं है और उस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई है। मैं जो स्क्रिप्ट लिख रहा हूं, वह आदित्य रॉय कपूर के लिए नहीं है।”
आगे की योजना: मोहित ने कहा कि स्क्रिप्ट और कलाकारों के फाइनल हो जाने के बाद ही वह सब कुछ बताएंगे।
ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ में डबल रोल पर बोलीं शिल्पा शिंदे, ‘मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों’
इससे पहले आदित्य रॉय कपूर भी मोहित सूरी के साथ काम करने की खबरों को खारिज कर चुके हैं।
मैदान की बात: आदित्य का कहना है कि मोहित और उनकी मुलाकात सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही होती है, “जहां मैं उसे क्लीन बोल्ड कर देता हूं। इसलिए वहां से मुझे कोई रोल मिलने वाला नहीं है।”
निर्देशन की शुरुआत: मोहित सूरी ने 2005 में आई फिल्म ‘जहर’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और भट्ट कैंप के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दीं।
‘सैयारा’ की सफलता: पिछले साल (2025) वह पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ ‘सैयारा’ लेकर आए। इसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे जैसे नए कलाकार साथ नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज हिट साबित हुई और पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।