मिर्जापुर 3 सीरिज पर अपडेट (सौजन्य- सोशल मीडिया)
मुंबई: वेब सीरिज पंचायत 3 के बाद अब जल्द ही अमेजन प्राइम की ब्लॉकबस्टर सीरिज मिर्जापुर सीजन 3 ओटीटी पर आ सकती है। सीरिज के तीसरे पार्ट के आने की खबर से फैंस एक्साइटेड है। वहीं फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए ‘गुड्डू पंडित’ यानी अली फजल ने ‘पंचायत 3’ और ‘मिर्जापुर 3’ के बीच खास कनेक्शन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर मिर्जापुर सीरिज का पहला पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था। इसके बाद दूसरे पार्ट को 2020 में लाया गया था। इसके बाद से फैंस मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे थे। मिर्जापुर पार्ट 2 में कहानी मुन्ना और कालीन भैया की मौत के सस्पेंस पर खत्म हुई थी। जिसके बाद से फैंस मेकर्स के सस्पेंस को तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले महीने अमेजॉन प्राइम वीडियो ने मुंबई में आधिकारिक तौर पर मिर्जापुर सीरिज के नए सीजन की घोषणा की थी। लेकिन IPL और चुनाव के चलते रिलीज की तारीख तय नहीं की गई। मिर्जापुर 3 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर तीसरे पार्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसी बीच सीरिज के एक्टर अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर के पोस्ट ने सीरिज का इंतजार कर फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है।
अली फजल ने अपने पोस्ट में ‘पंचायत 3’ और मिर्जापुर 3 के खास क्नेक्शन को बताया है। उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, ‘पंचायत देखो, इसमें मिर्जापुर सीजन से जुड़ा एक बड़ा क्लू छूपा है। दरअसल एक फैन ने अली फजल को टैग करके पूछा था, ‘पंचायत नहीं देखूं तो चलेगा, असल में मैं मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहा हूं।’ इसी ट्वीट पर अली फजल ने फैंस को छेड़ते हुए पोस्ट लिखा कि मिर्जापुर 3 का एक बड़ा क्लू पंचायत 3 में हैं।
वेब सीरिज ‘पंचायत 3’ पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। सीरिज के बहुत से छोटे-छोटे क्लिप खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच गुड्डू भैया भी सोशल मीडिया पर अपनी सीरिज को प्रोमोट कर रहे हैं और फैंस भी अपना एक्साइटमेंट छुपा नहीं पा रहे है। हालांकि मेकर्स की ओर से प्रीमियर की तारीख नहीं बताई गए है, लेकिन अंदाजा है कि ‘मिर्जापुर 3’ सीरिज का प्रीमियर जून या जुलाई में हो सकता है।