मुंबई: आमिर खान पर्दे पर किशोर कुमार की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। अनुराग बसु ने किशोर कुमार के जीवन पर आधारित बायोपिक बनाने का फैसला लिया है और वह आमिर खान को किशोर कुमार की भूमिका निभाने का रोल ऑफर कर चुके हैं।
बॉलीवुड में किशोर कुमार को हरफनमौला कलाकार कहा गया, क्योंकि उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग के अलावा एक्टिंग और डायरेक्शन में भी कमाल का काम किया। एक्टर का निधन हुए 30 साल से अधिक हो गया है, लेकिन उनके गाने आज भी युवाओं के जुबान पर हैं, ऐसे में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। अनुराग बसु किशोर कुमार की बायोपिक बनाने का फैसला कर चुके हैं। जिसके लिए वह इस फिल्म में आमिर खान को कास्ट करना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2025 में होगी ऐसा कहा जा रहा है।आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी क्या अपडेट सामने आई है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान से माफी मांग रहा है 5 करोड़ मांगने वाला शख्स…
आमिर खान की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। जिसके बाद वह लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। 2025 में उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन’ पर रिलीज होगी। खबर यह है कि सितारे जमीन रिलीज होने के बाद आमिर खान कई प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। आमिर खान को लेकर गजनी के सीक्वल की चर्चा है। तो वहीं एक सुपर हीरो वाली फिल्म की भी चर्चा तेजी से चल रही है और अब अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म जिसमें आमिर खान किशोर कुमार की भूमिका में नजर आएंगे, तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। अब देखना यह होगा की फिल्म का औपचारिक ऐलान कब किया जाता है। खबर के मुताबिक अनुराग बसु और आमिर खान के बीच बातचीत तय हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- गौहर खान की अंग्रेजी की पाठशाला, चलते चलते एक्ट्रेस ने दिया…
किशोर कुमार पर बनने वाली बायोपिक के बारे में यह कहा गया है कि भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म को बनाया जाएगा। अनुराग बसु इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। ये बायोपिक अनुराग बसु के दिल के बेहद करीब है। अनुराग बसु ने किशोर कुमार की बायोपिक बनाने के लिए कई लोगों से संपर्क किया लेकिन बात नहीं बन पाई, पर आमिर खान को फिल्म की कहानी पसंद आई है।