'युध्रा' का धांसू ट्रेलर रिलीज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Yudhra Trailer Out: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म ‘युध्रा’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। मूवी में सिद्धांत, युध्रा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सबके फेवरेट राघव जुयाल मूवी में विलेन के तौर पर नजर आने वाले हैं। विलेन के तौर पर ये राघव की दूसरी मूवी है। ये एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसमें वायलेंस की भरमार होने वाली है। सिद्धांत को अब तक फैंस ने बड़े पर्दे पर इस तरह के अवतार में नहीं देखा है। ये मूवी रोमांस और एक्शन का मिक्सचर होने वाली है। म्यूजिक की बात करें, तो बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार रहने वाला है। 20 सितंबर को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर में खून-खराबा साफ तौर पर देखा जा सकता है। इससे ये क्लीयर है कि फिल्म में एक्शन और थ्रिल फुलऑन होगा। ट्रेलर में सिद्धांत का सबसे अलग अंदाज नजर आ रहा है, जो उनके फैंस के लिए भी नया होने वाला है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर मालविका मोहनन नजर आएंगी। मालविका मोहनन और सिद्धांत का रोमांस भी मूवी में जान डालने वाला है। ट्रेलर के शुरु होते ही सिद्धांत की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है।
एक्टर ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सिद्धांत बोलेत हैं, ‘मरने से पहले, महाभारत का एक मशहूर किस्सा सुनाता हूं।’ अभिमन्यू ने मां के पेट से चक्रव्यूह में घुसने का रास्ता तो सीख लिया लेकिन कभी चक्रव्यूह भेद नहीं भाया।’ लुक की बात करें, तो सिद्धांत का लुक बहुत ही जबरदस्त है। मूवी में सिद्धांत का खूंखार अवतार दिखने वाला है। इसी तरह उनके एक और डायलॉग काफी जबरदस्त है-‘आपको लगा मैं अभिमन्यू हूं, मैं उसका बाप अर्जुन हूं।’
एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘युध्रा’ रोमांचक एक्शन ड्रामा से भरी पड़ी है। फिल्म की स्टार कास्ट में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं । साथ ही राम कपूर और गजराज राव का स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी सॉलिड लग रहा है। अब ये देखने वाली बात है कि मूवी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में फैंस के दिल में कितनी जगह बना पाती है।