धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का 5वें दिन ही हुआ बुरा हाल, कैसे निकलेगा बजट
Box Office Collection Day 5: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 दोनों को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 5 दिन पूरा हो चुका है। मंगलवार को दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धीमा कारोबार किया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर अब इन दोनों ही फिल्मों का खेल धीरे-धीरे खल्लास हो रहा है। पिक्चर अभी बाकी है की जो उम्मीद इन फिल्मों से की जा रही थी, ये उस पर अब सफल साबित नहीं हो पा रही हैं।
धड़क 2 फिल्म की अगर बात करें तो 5 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 13.99 करोड़ पर ही पहुंच पाया है। वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के 5 दिनों के कलेक्शन की अगर बात करें तो यह फिल्म अब तक 27.10 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हुई है, लेकिन पांचवें दिन दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन निराशाजनक रहा।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के सपोर्ट में मुकेश खन्ना, बोले- 40 साल से कर रहे हैं मेहनत
पांचवें दिन यानी मंगलवार को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 फिल्म ने 1.24 करोड़ का कारोबार किया। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़, चौथे दिन 1.35 करोड़ का कारोबार दर्ज किया गया था और पांचवें दिन 1.24 करोड़ का कारोबार किया। मतलब साफ है कि फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हो रही है। वीकेंड तक अगर फिल्म इसी तरह का कारोबार करने में कामयाब रहती है तो वीकेंड पर कुछ बढ़त जरूर दर्ज होगी, लेकिन फिल्म का बजट कब तक वसूल होगा यह कह पाना अभी मुश्किल है।
धड़क 2 की ही तरह सन ऑफ सरदार 2 की भी स्थिति बेहद डांवाडोल नजर आ रही है। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फिल्म ने भी पांचवें दिन 1.77 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म के पांचो दिन के कलेक्शन की अगर बात की जाए तो यह 27.10 करोड़ पर ही सिमटा हुआ है। फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए 200 करोड़ का कारोबार करना होगा, जो आसान दिखाई नहीं पड़ रहा है।