10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी, धडक 2 या सन ऑफ सरदार 2
Box Office Day 10 Collection: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को सैयारा और महावतार नरसिम्हा की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों को धीमी शुरुआत मिली। पहले और दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म कारोबार की रफ्तार नहीं पकड़ सकी। रक्षाबंधन को दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला। लेकिन फिर भी दोनों फिल्में अब तक बजट से काफी दूर हैं।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 10 दिनों में अब तक करीब 41.07 करोड़ का कारोबार कर लिया है। तो वहीं धड़क 2 फिल्म में 10 दिनों में करीब 20.65 करोड़ का कारोबार किया है। आज के दिन के कारोबार का आंकड़ा फाइनल आंकड़ा नहीं है। ऐसे में कुल कारोबार के आंकड़े में देर रात थोड़ी बढ़त हो सकती है, लेकिन अगर बजट के लिहाज से बात की जाए तो दोनों फिल्में बजट से कोसों दूर हैं।
ये भी पढ़ें- विवादों में रहकर भी उदयपुर फाइल्स को नहीं मिला फायदा, जानें 3 दिन में हुआ कितना कारोबार
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म करीब 100 करोड़ से अधिक के बजट में बनकर तैयार हुई है, लेकिन 10 दिनों में यह फिल्म 50 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई है। फिल्म को हिट साबित होने के लिए करीब 200 करोड़ से अधिक का कारोबार करना होगा जो देखकर आसान नहीं लग रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि फिल्म में ढेर सारे कलाकार भी नजर आए हैं। यह मल्टी स्टारर और बड़े बजट की फिल्म है।
धड़क 2 फिल्म की अगर बात करें तो यह भी 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, इसे भी हिट होने के लिए 100 करोड़ से अधिक का कारोबार करना होगा, लेकिन वह भी मुश्किल लग रहा है।
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म के दसवें दिन के कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म ने दसवें दिन खबर लिखे जाने तक 2.82 करोड़ का कारोबार कर लिया था, तो वहीं खबर लिखे जाने तक धड़क 2 फिल्म के दसवें दिन का कलेक्शन 1.6 करोड़ ही रहा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दोनों फिल्म के कारोबार की अगर तुलना करें तो दसवें दिन सन ऑफ सरदार 2 ने बाजी मारी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल दोनों फिल्मों की हालत पतली है।