
बिग-बॉस 18 में मचा हंगामा, रजत दलाल और शिल्पा शिरडोकर की बीच टकरार (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: सलमान खान के सबसे पॉप्युलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। शो की शुरुआत के साथ ही घर में घमासान शुरु हो चुका है। इस सीजन में घर में जेल सिस्टम रखा गया है। जेल सिस्टम की वजह से घर वालों में आपसी लड़ाईयां और विवाद भी बढ़ता जा रहा है। इस बार इस शो में 18 स्टार्स ने कंटेस्टेंट के तौर पर घर में कदम रखा है। इससे पहले के एपिसोड में गुणरत्न सदावर्ते ने जेल में जाने से मना कर दिया था। वियन डिसेना ने चाहत पांडे पर ओवर एक्टिंग करने को लेकर तंज कसा है। वहीं इस वक्त सभी का ध्यान रजन दलाल और शिल्पा शिरडोकर की लड़ाई की तरफ है।
बिग-बॉस 18 के मेकर्स ने नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। जिसमें रजत दलाल और शिल्पा शिरडोकर के बीच तीखी जंग होती नजर आ रही है। दरअसल ये भिड़ंत स्टैंड ना लेने के कारण हुई है। रजत शिल्पा पर तंज कसते नजर आते हैं, इस पर शिल्पा भी चुप नहीं रहती और रजत को करारा जवाब देती हैं। रजत कहते हैं, ‘अब से मेरा ये मानना है कि कोई भी अपने आप को किसी तरह से कैप्टन ना समझे।’ इसके बाद दोनों के बीच काफी लंबी बहस होती है, जिस पर रजत दलाल शिल्पा को फट्टू तक बोल देते हैं।
Tomorrow Promo #BiggBoss18; Rajat Dalal vs Shilpa Shirodkarpic.twitter.com/PWfPXwPVNb — #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 10, 2024
यह भी देखें-ED ने दिया शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को जुहू वाला घर खाली करने का नोटिस, हाई कोर्ट में लगाई गुहार
वहीं दूसरी तरफ गुणरत्न सदावर्ते ने बिग-बॉस के खिलाफ ही मुहिम छोड़ दी है। वो बार-बार हेमा और बग्गा को जेल से बाहर निकालने के लिए गुजारिश कर रहे हैं। गुणरत्न सदावर्ते इतने पर ही नहीं रुके, वो अनशन करने की बात करते हैं। इस पर अरफीन खान उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच नोकझोंक शुरु हो जाती है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि गुणरत्न जोरों से चिल्लाने लगते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं। अब ये देखने वाली बात है इस हफ्ते घर से कौन बेघर होने वाला है।






