Amitabh Bachchan Revealed Shopkeeper In London Think He Could Not Buy A Tie
Amitabh Bachchan के साथ लंदन में बदतमीजी कर रहा था दुकानदार, एक्टर ने सिखाया सबक
Amitabh Bachchan: अमिताभ की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को राजी हो जाते हैं। उनके घर जलसा के आगे हमेशा फैंस की भीड़ लगी रहती है। बिग-बी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक एपिसोड के दौरान अपने साथ हुए एक हासदे से बारे में जानकारी दी है। लंदन में एक दुकानदार उनके साथ बदतमीजी कर रहा था। इसके बाद बिग-बी ने उसे करारा जवाब दिया।
Amitabh Bachchan के साथ लंदन में बदतमीजी कर रहा था दुकानदार (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन आज देश ही नहीं दुनियाभर में अपना नाम कमा चुके हैं। उनके फैंस करोड़ों की संख्या में हैं। अमिताभ की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को राजी हो जाते हैं। उनके घर जलसा के आगे हमेशा फैंस की भीड़ लगी रहती है। बिग-बी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक एपिसोड के दौरान अपने साथ हुए एक हासदे से बारे में जानकारी दी है।
प्राइज टैग देखते हैं अमिताभ
‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हुए अमिताभ ने अपने साथ हुए के हादसे के बारे में बताया। नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने विदेश में अपने साथ हुई बदतमीजी का किस्सा साझा किया। अपने शो में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट से पूछा क्या आप शॉपिंग करते हुए प्राइज टैग चेक करते हैं? इस सवाल के साथ ही एक्टर को अपने साथ हुए उस किस्से की याद आई। जिसमें उन्होंने एक विदेशी दुकानदार को उसकी औकाद दिखा दी थी।
अमिताभ बच्चन ने प्राइज टैग वाले सवाल पर बात करते हुए कहा, प्राइज टैग देखना एक नेचुरल बात है। उन्होंने बताया कि वो लंदन में एक जगह शॉपिंग कर रहे थे। तभी शॉपिंग करते हुए उनकी नजर एक टाई पर पड़ी। अमिताभ ने जैसे ही टाई को उठाकर देखा, इतने में दुकानदार उनके पास आया और बहुत ही खराब तरीके से उनसे बोला ये टाई 120 पाउंड की है। दुकानदार की टोन ऐसी थी, जैसे कि अमिताभ उस टाई को अफोर्ड नहीं कर सकते। इसके बाद अमिताभ ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे दुकानदार की बोलती ही बंद हो गई।
दुकानदार की ये बात सुनते ही बिग-बी ने उसकी तरफ देखा और कहा ऐसे 10 पैक कर दो। उन्होंने उसे बताया कि वो कौन हैं? इसके साथ ही अमिताभ कहते हैं, मुझे अहसास हुआ इस जगह पर भारतीय स्पिरिट और कॉन्फिडेंस दिखाना कितना जरूरी था। हमें कई बार ये साबित करना पड़ता है कि किसी से कम नहीं हैं। हम लोगों को हल्के में ना लिया जाए।
Amitabh bachchan revealed shopkeeper in london think he could not buy a tie