बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दिया खुल्ला अल्टीमेटम (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर से सुर्खियों में आ चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट करने वाला ये गैंग फिर से एक्टिव हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या जिम्मेदारी ले ली है। इसके साथ ही इस गैंग ने ये धमकी भी दी है, जो भी सलमान खान को बचाने की कोशिश करेगा, उसके घर पर गोलियां चलाई जाएंगी। इसका मतलब साफ है कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, वो सीधा लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर होगा। शनिवार रात बांद्रा में तीन बार के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के करीब ही की गई थी।
गोली लगने के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को फेसबुक पर शुबुउ लोनकर ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि उसे बिश्नोई गैंग का ही हिस्सा माना जाता है। इसके साथ ही बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को लेकर एक बड़ी बात भी कही है।
यह भी देखें-दिव्या खोसला ने लगाया आलिया पर ‘जिगरा’ के फर्जी कलेक्शन अनाउंसमेंट का आरोप, बोलीं ‘पूरा थिएटर तो खाली है…’
लोनकर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद की गैंग की मदद करेगा, हिसाब-किसाब कर लेना।’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही पुलिस भी एक्शन में आ चुकी है। फिलहाल पोस्ट की जांच की जा रही है। हालांकि लोनकर फिलहाल जेल में है। पुलिस का कहना ये पोस्ट उसके भाई प्रवीण लोनकर ने किया है। रविवार को पुलिस ने प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।