बहन के आरोपों के बीच बेगम संग उमराह करने पहुंचे अदनान शेख (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी 3 सेंसेशन अदनान शेख पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों में बने हुए हैं। यूट्यूबर अपनी पत्नी आयशा शेख के साथ मक्का गए। बिग-बॉस ओटीटी 3 फेम ने इस्लाम के पवित्र स्थान पर पत्नी के साथ अपना पहला उमराह किया। अदनान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपना चेहरा छिपाया हुआ है। अदनान शेख ने फोटोज के साथ प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है।
अदनान शेख ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह! अल्लाहु अकबर, मैं अपनी शरीक-ए-हयात के साथ हरम शरीफ का दौरा करने के लिए बहुत आभारी और धन्य हूं! यह मेरा दूसरा उमरा है। अल्लाह मेरी अम्मी और अब्बा को जल्दी ठीक कर दे। जो कोई भी बीमारी, आर्थिक समस्या से पीड़ित है, जीवन में संघर्ष कर रहा है, अल्लाह उनकी सभी बाधाओं को दूर करने और उनके जीवन को आसान बनाने में मदद करें.. आमीन।’
यूट्यूबर ने अब तक अपनी पत्नी आयशा शेख का चेहरा नहीं दिखाया है। फैंस उनकी तस्वीरों पर अक्सर आयशा का चेहरा दिखाने की फरमाइश करते हैं। हालांकि इसी बीच अदनान की बहन ने उनकी पत्नी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। उनका कहना है कि आयशा का असली नाम रिद्धी जाधव है और वो एक एयरहॉस्टेस हुआ करती थीं। इस पर अदनान और उनके पिता ने बयान दिया था कि आयशा ने कब धर्म परिवर्तन किया, इसकी जानकारी अदनान और उनके परिवार को भी नहीं है। उनका कहना है उन्हें पहले से ही इस्लाम में रुचि थी। उन्होंने उन पर धर्म परिवर्तन का कोई दबाब नहीं बनाया था।
यह भी देखें-ईडी की पूछताछ के बाद कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंची तमन्ना भाटिया, चेहरा छुपाते हुई स्पॉट
अदनान की उमराह की तस्वीरों पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अदनान की मन्नत आज रंग लाई याररर जैसा काम वैसे करम।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे लिए भी दुआ करना सारे मुस्लिम भाईयों के लिए।’