यवतमाल न्यूज
Yavatmal News In Hindi: छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस वर्ष नामांकन प्रतियोगिता में यवतमाल ज़िले ने राज्य में दूसरा और विदर्भ में पहला स्थान प्राप्त किया है।
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राज्य विज्ञान संस्थान के माध्यम से किया जाता है। संस्था ने दो महीने पहले राज्य के सभी स्कूलों से साझेदारी बढ़ाने की अपील की थी। लेकिन अब भी मुंबई, नागपुर, पुणे जैसे उन्नत ज़िलों से बहुत कम नामांकन प्राप्त हुए हैं। वहीं, आदिवासी बहुल यवतमाल ज़िले ने नामांकन में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यवतमाल ज़िले के कुल 1,061 छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए अपने प्रयोग प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं नासिक ज़िला 1,952 नामांकनों के साथ वर्तमान में पहले स्थान पर है। नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। ऐसे में, यवतमाल जिला विज्ञान शिक्षक परिषद ने नामांकन बढ़ाकर ज़िले को प्रथम स्थान पर पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र कटोलकर ने ज़िले के सभी स्कूलों को लिखित निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार प्रत्येक स्कूल से कम से कम पांच छात्रों का नामांकन 15 सितंबर से पहले दर्ज होना अनिवार्य है। इससे यवतमाल का नासिक को पीछे छोड़ते हुए राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंचने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें :- डिजिटल ट्रांसेक्शन से यात्रियों को लुभा रहा ST मंडल, 1 हफ्ते में 60000 यात्रियों ने की ऑनलाइन पेमेंट
यवतमाल जिला विज्ञान शिक्षक बोर्ड के अध्यक्ष प्रशांत पंचभाई ने कहा है कि यह नामांकन ज़िले के प्रधानाचार्यों और विज्ञान शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दर्शाता है। इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण में यवतमाल ज़िला महाराष्ट्र में दूसरे स्थान पर है। नामांकन की अंतिम तिथि अभी बाकी है, इसलिए यह संख्या दो हज़ार से ज़्यादा होने की उम्मीद है।