
जनता ने की जांच की मांग (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: यवतमाल शहर के स्टेट बैंक चौक परिसर में स्थित एक स्वीट मार्ट से खरीदे गए ढोकले में जिंदा कीड़े (इल्लियां) पाए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में सहायक आयुक्त (खाद्य)/ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास गुरुवार, 29 जनवरी को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि 26 जनवरी (सोमवार) को उक्त दुकान से खरीदे गए ढोकले में कीड़े पाए गए।
यह ढोकले यवतमाल पुलिस दल की हवालदार मंजुला किशोर भगत ने ड्यूटी के बाद खरीदकर घर ले गए थे। घर में छोटी बहन का जन्मदिन होने के कारण यह खाद्य पदार्थ लाया गया था। इस दौरान बच्चों ने भी ढोकले का सेवन किया। लेकिन जब जन्मदिन की बच्ची ढोकला खा रही थी, तभी उसमें प्रत्यक्ष रूप से कीड़ा दिखाई दिया।
इस घटना से बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है और परिवार में भारी आक्रोश व्याप्त है। भविष्य में यवतमाल शहर में इस प्रकार नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाने की भी मांग की गई है।
यह भी पढ़ें – ‘किस्मत का बुलावा आए तो जाना पड़ता है’, 4 दिन पहले कही थी अजित पवार ने ये बात, लोगों को रुला गया वायरल VIDEO
शिकायत सौंपते समय सोशल मीडिया कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष कृष्णा पुसनाके, कॉमरेड सचिन मनवर, गट्टू भगत, अरविंद राठोड़, मोंटू तेलगोटे, विकास साहू, कुणाल शेटे तथा प्रो। पंढरी पाठे उपस्थित थे। इस घटना के कारण यवतमाल शहर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब खाद्य सुरक्षा विभाग इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
यह मामला खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 का सीधा उल्लंघन है और नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ माना जा रहा है। शिकायत में संबंधित दुकान की तत्काल जांच, खाद्य नमूनों को जब्त कर प्रयोगशाला में जांच कराने, दोषी पाए जाने पर दुकान को सील करने अथवा लाइसेंस रद्द करने तथा संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।






