ढाई लाख बिजली ग्राहकों पर 500 करोड़ बकाया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal Electricity Dues: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध महावितरण ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में 2 लाख 55 हजार से अधिक ग्राहकों पर लगभग 500 करोड़ रुपये का बकाया है। इसी को देखते हुए महावितरण ने विशेष वसूली अभियान चलाया है और स्पष्ट कर दिया है कि बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी।
जिले के घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक जलापूर्ति, सार्वजनिक सेवा तथा अन्य श्रेणियों के कुल 2,55,697 उपभोक्ताओं पर 501 करोड़ रुपये की बकाया राशि दर्ज है।
वसूली अभियान का नेतृत्व मुख्य अभियंता अशोक सालुके कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपविभागीय अधिकारी, शाखा अभियंता तथा तकनीकी कर्मचारी घर-घर जाकर वसूली कर रहे हैं।
महावितरण ने कहा है कि बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने की कार्रवाई जारी है। कनेक्शन काटे जाने के बाद यदि कोई उपभोक्ता अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: अब तक तय नहीं हुआ धान खरीदी लक्ष्य, सरकार की लेट-लतीफी, पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 तक
कनेक्शन काटे जाने की स्थिति में उपभोक्ता को बकाया बिल राशि के साथ पुनः जोड़ शुल्क भी देना होगा। सिंगल फेज : ₹310 और थ्री फेज : ₹520 महावितरण ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अतिरिक्त खर्च और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बिजली बिल समय पर अवश्य जमा करें।