अजय तुलसीराम नेहारे लापता (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Yavatmal Latest News: वणी शहर में एक बार फिर कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। वणी थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय युवक अजय तुलसीराम नेहारे बीते दो महीनों से रहस्यमय ढंग से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बेटे की तलाश में दर-दर भटकता बुजुर्ग पिता हताश और टूट चुका है, जबकि पुलिस की जांच नाकाम होती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय 16 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह न तो घर लौटा और न ही किसी रिश्तेदार या परिचित से संपर्क में आया।
देर रात तक जब अजय का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। मोबाइल फोन बंद आने से आशंकाएं और गहरी हो गई। परिजनों ने तत्काल वणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मिसिंग पर्सन रजिस्ट्रेशन क्रमांक 0155/2025 दर्ज किया गया।
पुलिस ने औपचारिक जांच शुरू तो की, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद युवक का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। न कॉल डिटेल्स से कोई दिशा मिली, न सीसीटीवी फुटेज से कोई अहम कड़ी सामने आई।
उसे ढूंढ नहीं पाए? यह सवालिया निशान है। अजय के बुजुर्ग पिता का कहना है कि उनका बेटा किसी से दुश्मनी नहीं रखता था और बिना बताए कहीं जाने की उसकी कोई आदत भी नहीं थी। हर दिन थाने के चक्कर काटते हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, यह कहते हुए पिता की आंखें भर आती है।
यह भी पढ़ें – तड़ातड़ चली गोलियां…रेत तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, बचाव में API ने की फायरिंग, मचा हड़कंप
परिवार की आर्थिक और मानसिक हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का सवाल है कि क्या वणी में कोई भी युवक इस तरह गायब हो सकता है और दो महीनों से पुलिस मामला केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर