
उमरखेड. 1 मई को महाराष्ट्र दिन मनाया जाता है, लेकिन इस दिन स्वतंत्र विदर्भ की राज्य की मांग करते हुए विदर्भवादी संगठन 1 मई को काला दिवस मनाएंगे.स्वतंत्रता पुर्व काल से पृथक विदर्भ राज्य की मांग की जा रही है, इसके लिए नागपुर करार किया गया था, लेकिन राजनितीक उदासिनता के कारण आज तक इस करार के अनुसार पृथक विदर्भ राज्य का निर्माण ना कर लगातार विदर्भ पर अन्याय किया गया है.
इसके लिए विदर्भ जनआंदोलन समिती उमरखेड की ओर से विदर्भ के सर्वंकष विकास,बेरोजगारी दुर करने, रोजगार निर्मिती के लिए, किसान आत्महत्याएं रोकने, स्वतंत्र विदर्भ की लडाई आगे बढाने के लिए 1 मई को स्थानिय माहेश्वरी चौक पर माला दिन मनाते हुए धरना आंदोलन किया जाएंगा. सुबह 9 बजे यहां पर आंदोलन होंगा.
इसमे उपस्थित रहने का आह्वान विदर्भ जनआंदोलन समिती के जिलाध्यक्ष एड.सुरेंद्र कोडगीरवार,तहसील अध्यक्ष दत्ता गंगासागर शहर अध्यक्ष कैलास उदावंत,राजुभैय्या जयस्वाल,वि.ना.कदम,भास्कर पंडागले,प्रकाश दुधेवार,राहुल मोहितवार, सलमान खान, मझहरउल्ला खान,दीपक ठाकरे ने किया है.






