वंचित आघाड़ी का निकला महाआक्रोश मोर्चा (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: यवतमाल जिले के मारेगांव संभाग में वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) तहसील मारेगांव की ओर से बैरिस्टर राजा खोब्रागड़े की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया। लगातार बारिश होने के बावजूद इस आंदोलन में युवाओं और महिला कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वंचित बहुजन आघाड़ी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है और विचारधारा के प्रति निष्ठावान है।
यह केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि वंचित, शोषित, आदिवासी और सर्वहारा बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ ऐतिहासिक एल्गार सिद्ध हुआ। वंचित बहुजन आघाड़ी के माध्यम से आंबेडकर के विचारों की परंपरा को आगे ले जाते हुए, वंचित-शोषित समाज पर हो रहे अन्याय का प्रतिकार करना और समाज को संगठित करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।
इसलिए सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद, कार्यकर्ता और आम जनता अपने गांव छोड़कर बड़ी संख्या में मारेगांव की सड़कों पर उतर आए। युवाओं और महिलाओं की यह भारी मौजूदगी वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रति उनके संघर्ष और निष्ठा की गवाही दे रही थी। इस अभूतपूर्व एकजुटता से मारेगांव का राजनीतिक वातावरण पूरी तरह गर्म हो गया था।
सम्मेलन के बाद निकले आक्रोश मोर्चे का नेतृत्व वंचित बहुजन आघाड़ी के यवतमाल जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज वाघमारे, वणी विधानसभा प्रमुख राजू निमसटकर, शिवदास कांबले, करुणा मून, मिलिंद पाटील और अन्य जिला पदाधिकारियों ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. नीरज वाघमारे और राजू निमसटकर के साथ शिवदास कांबले, करुणा मून, सविता तिडके, मिलिंद पाटील, संतोष राऊत, मंगल तेलंग, नंदिनी ठमके, शारदा मेश्राम आदि जिला पदाधिकारी शामिल थे। इसके साथ ही ज्ञानेश्वर मून, अनिल खैरे, भारतीय बौद्ध महासभा और समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत थी।
यह भी पढ़ें – नवंबर से पहले DPR मसौदा होगा पेश, यवतमाल-मुर्तिजापुर रेलमार्ग के लिए फील्ड और ट्रैफिक सर्वे पूरा
आक्रोश मोर्चे ने मारेगांव तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इस दौरान महाबोधि महाविहार को तुरंत बौद्धों के हवाले किया जाए, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करके उनका सातबारा कोरा किया जाए, अतिवृष्टि से हुए नुकसान के कारण राज्य में गीला सूखा घोषित कर प्रभावित किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज वाघमारे ने मुख्य आयोजक राजू निमसटकर को जिला उपाध्यक्ष व वणी विधानसभा प्रमुख की जिम्मेदारी भी सौंपी और मंच से इसकी औपचारिक घोषणा की।