वणी में मनसे और शिवसेना यूबीटी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ता (फोटो नवभारत)
MNS-Shiv Sena UBT Alliance In Wani: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चर्चित ठाकरे बंधुओं की संभावित एकता की पहली झलक अब यवतमाल जिले के वणी में देखने को मिल रही है। आगामी वणी नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने एक नई राजनीतिक साझेदारी का आगाज किया है।
दोनों दलों की इस ऐतिहासिक गठबंधन के तहत 10 नवंबर को वणी में 250 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिये गये हैं। इंटरव्यू की प्रक्रिया वणी के जगन्नाथ महाराज मंदिर परिसर, वरोरा रोड पर दोपहर 12 बजे शुरू हुई।
वणी नगर परिषद की कुल 30 सीटों (1 नगराध्यक्ष और 29 नगरसेवक) के लिए आगामी चुनाव होने जा रहे हैं।नगराध्यक्ष पद के साथ सभी प्रभागों से उम्मीदवारों की मुलाकात ली गई। कुछ प्रभागों में दो सीटों के लिए 15 से 17 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिससे स्थानीय स्तर पर चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है।
दोनों दलों के नेताओं ने एक स्वर में घोषणा की कि यह युती वणी नगर परिषद पर “भगवा झंडा फहराने” के उद्देश्य से बनी है। राज्य में ठाकरे बंधुओं उद्धव और राज के संभावित पुनर्मिलन को लेकर पहले से ही राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं।
यह भी पढ़ें:- क्या महिलाराज में सुलझेंगी महिलाओं की समस्याएं? चांदूर बाजार नगर पालिका में सियासी हलचल तेज
ऐसे में वणी में हुई यह स्थानीय युती उस एकता की दिशा में पहला कदम मानी जा रही है। स्थानीय स्तर पर बनी यह राजनीतिक समझदारी आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण और बदलावों की नींव रख सकती है।
इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक संजय देरकर, और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के वरिष्ठ नेता राजू उंबरकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मनसे महिला सेना की राज्य उपाध्यक्षा अलका टेकाम, शिवसेना जिला प्रमुख संजय निखाडे, मनसे महिला जिलाध्यक्ष अर्चना बोदाडकर, विधानसभा संघटक सुनील कातकडे, दीपक कोकास, संतोष रोगे, प्रिया लभाणे, सुधीर थेरे, अजिंक्य शेंडे, राजू तुराणकर, विलन बोदाडकर, संतोष कुचनकार, मेघा तांबेकर, शम्स सिद्दीकी और राहुल पानघाटे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।