
स्मार्ट TOD मीटर लगाएं (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: महावितरण द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट (टाइम ऑफ डे – TOD) मीटर से बिजली की खपत के अनुसार सटीक बिल मिलने की पुष्टि होने के बाद, अमरावती सर्कल के कुल 32,000 बिजली उपभोक्ताओं ने (अमरावती जिले में 19,000 और यवतमाल जिले में 13,000) महावितरण से स्मार्ट TOD मीटर लगाने की मांग की है।
महावितरण ने राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क स्मार्ट TOD मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्ष 2025-26 के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को दिन के समय बिजली की खपत पर 80 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने की घोषणा की गई है। इसी अनुसार, 1 जुलाई से TOD मीटर धारकों को यह छूट दी जा रही है।
TOD मीटर प्री-पेड नहीं बल्कि पोस्ट-पेड प्रणाली पर आधारित हैं। उपभोक्ताओं को बिजली खपत के बाद ही बिल प्राप्त होंगे। ये मीटर अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित हैं और इनमें मानवीय हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। रीडिंग स्वचालित रूप से दर्ज होती है, जिससे उपभोक्ताओं को हर महीने समय पर और सटीक बिल प्राप्त होते हैं।
इसके अलावा, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर हर घंटे बिजली खपत की जानकारी देख सकते हैं, जिससे वे अपने उपभोग को नियंत्रित कर सकते हैं। महावितरण के अनुसार, अमरावती संभाग में अब तक लगभग दो लाख TOD मीटर लगाए जा चुके हैं और अब तक किसी भी उपभोक्ता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को TOD मीटर को लेकर कोई संदेह या भ्रम है, उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़े: मतदाता सूची में जितनी बार नाम, उतने स्टार लगाए जाएं, हर्षवर्धन सपकाल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
बिजली उपभोक्ताओं के लिए TOD मीटर लगाना सरकारी प्रायोजित और अनुदानित योजना है, जिसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत TOD मीटर निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। मुख्य अभियंता ने अपील की है कि उपभोक्ता इस सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें और सहयोग करें।






