20 जुआरी गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Crime News: यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाटनबोरी स्थित ‘जैकपॉट वाइन बार’ के पीछे एक बंद कमरे में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर शनिवार शाम को छापा मारा। इस कार्रवाई में कुल 20 जुआरी गिरफ्तार किए गए और घटनास्थल से लगभग 5,84,140 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के पास पाटनबोरी गांव में ‘जैकपॉट वाइन बार’ के पीछे एक बंद कमरे में अवैध रूप से ताश के जुआ खेला जा रहा हैं। यह जुआ बार मालिक संजय शिर्तावार के कहने पर शेख आसिफ शेख चांद (निवासी पारवा, तहसील. घाटंजी) द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत टीम तैयार करके कार्रवाई की।
कार्रवाई में पुलिस ने नकद रकम 43,000/-, 18 मोबाइल फोन मूल्य 3,33,500 रुपए, 24 पैक ताश के पत्ते मूल्य 2,640 रुपए, 7 दोपहिया वाहन मूल्य 1,70,000 रुपए, जुआ खेलने का अन्य सामान मूल्य 35,000 रुपयों सहित कुल 5,84,140 रुपयों का माल जब्त किया गया। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ निषेध अधिनियम 1887 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस विभाग ने ऐसे अवैध जुआ अड्डों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का चेतावनी देते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।
गिरफ्तार आरोपियों में यवतमाल और तेलंगाना के विभिन्न गांवों के मजदूर, निजी नौकरी करने वाले, व्यापारी और किसान शामिल हैं। इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार और ‘जैकपॉट वाइन बार’ के मालिक संजय शिर्तावार अभी फरार हैं और उसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – विदर्भ vs रेस्ट ऑफ इंडिया, अथर्व वाडकर की कप्तानी में तैयार हुई टीम, 1 अक्टूबर को होंगे आमने-सामने
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात, उपविभागीय अधिकारी रॉबिन बन्सल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश झांबरे के नेतृत्व में सागर पेंढारकर और उनकी टीम के गजानन पत्रे, राम राठोड, किशार आडे, विकेश त्र्यावर्तीवार, सूर्यकांत गिते द्वारा की गई। आगे की जांच एपीआई सागर पेंढारकर कर रहे हैं।