रजत पाटीदार और अक्षय वाडकर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Irani Cup Squad: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने बुधवार को 16 सदस्यीय विदर्भ स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जो 1 से 5 अक्टूबर 2025 तक नागपुर के जामठा स्टेडियम में होने वाले प्रतिष्ठित ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर अक्षय वाडकर के हाथ में होगी, जबकि यश राठौड़ को उपकप्तान बनाया गया है।
वीसीए के सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य सुधीर वानखेड़े, पी. विवेक और जयेश डोंगाओकर ने खिलाड़ियों के चयन पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह टीम विदर्भ का नाम गौरवान्वित करेगी।
अक्षय वाडकर (कप्तान एवं विकेटकीपर), यश राठौड़ (उपकप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखडे, यश ठाकुर, नचीकेत भुते, दर्शन नालकांड़े, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवर, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल हिंगे, ध्रुव शॉरी।
हेड कोच : उस्मान गनी, असिस्टेंट कोच : धर्मेन्द्र अहलावत, फिजियो : डॉ. नितिन खुराना, S & C कोच : युवराज सिंह दासोंधी, साइड-आर्म बॉल थ्रोअर : यश थोराट, वीडियो एनालिस्ट : अजिंक्य सवाले, मसाजर : भूषण झाडे, मैनेजर : जितेन्द्र दर्भे।
यह भी पढ़ें – BCCI ने किया टीमों का ऐलान, श्रेयस अय्यर संभालेंगे कप्तानी, रजत पाटीदार को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
विदर्भ की इस टीम का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया से होने जा रहा है। इस टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी है।
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तनुश कोटियन, मानव सुथार, यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।