आशीष बजाज के घर छापा (सौजन्य-नवभारत)
Income Tax: यवतमाल जिले के पुसद शहर में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नागपुर इनकम टैक्स विभाग और नागपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतिष्ठित व्यापारी आशीष बजाज के घर और उनकी कंपनी बजाज मल्टी ट्रेड प्रा. लि. पर सर्च अभियान चलाया। यह सर्च अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
इनकम टैक्स विभाग की टीम बजाज के घर और कार्यालय के सभी दस्तावेजों के साथ ही चल अचल संपत्ति को खंगालने का काम कर रही है। नागपुर से वाहन (MH-49/BJ-5786, MH-14HG-2370 और MH-49/BH-1786) से करीब 15 से 20 इनकम टैक्स अधिकारी और पुलिसकर्मी मंगलवार को पुसद पहुंचे थे। सबसे पहले टीम ने वसंतराव नाइक चौक स्थित बजाज मल्टी ट्रेड कार्यालय पर छापा मारा था।
इसके साथ ही इंद्रप्रस्थ नगर स्थित बजाज निवास पर भी तलाशी अभियान शुरू किया गया था। बुधवार को दूसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहने से शहरवासियों में विविध चर्चाओं का माहौल गरमाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक नागपुर में एक बड़ी कंपनी पर चल रही इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के दौरान पुसद की बजाज मल्टी ट्रेड प्रा. लि. पंजीयन दस्तावेजों में सामने आया है।
यह भी पढ़ें – यवतमाल में 742 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस, आत्मरक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या अधिक
इसी संबंध में पुसद में यह सर्च अभियान शुरू किया गया है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जांच कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हुई है। कार्रवाई पूरी होने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विवरण दिया जाएगा। फिलहाल बजाज के घर और मल्टी ट्रेड कार्यालय से क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।