यवतमाल. शहर के नागपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पिछे के परिसर में स्थित आशियाना लेआऊट में दो पडोसीयों के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद में हुई मारपीट में तीन लोगों से मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया गया.
इस घटना के बाद यवतमाल शहर पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह घटना 6 मार्च की सुबह होने की जानकारी पुलिस ने दी.
शहर पुलिस थाने में सैयद कामरान सैयद जहीरोद्दीन 25 निवासी आशियाना लेआऊट यवतमाल द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक 6 मार्च की सुबह उसके पडोस में रहनेवाले सद्दाम खान 32 समेत उसके परिवार के 3 लोगों ने मिलकर कचरा फेंकने की बात पर विवाद कर शिकायतकर्ता सैयद कामरान और उसकी मॉं, भाई तथा पिता से विवाद कर उनपर लोहे के पाईप से हमला कर घायल कर जान से मारने की धमकी दी.
इस मामलें में यवतमाल शहर पुलिस थाने में सद्दाम खान समेत अन्य 3 लोगों के खिलाफ धारा 324,323,504,506,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गयी है.