बाभुलगांव में नमो युवा रन मैराथन प्रतियोगिता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Babhulgaon: छत्रपति शिवाजी महाराज अभियान के तहत पूरे राज्य में ‘राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा’ मनाया गया। इसी कड़ी में, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके के मार्गदर्शन में तहसील भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ तहसीलदार मीरा पागोरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह प्रतियोगिता 2.5 किलोमीटर की थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त रहने और किसी भी व्यसन का शिकार न होने के लिए व्यायाम कराना था।
यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला, दो समूहों में विभाजित थी। कुल 250 प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम पुरस्कार 3,000 रुपये, द्वितीय 2,000 रुपये और तृतीय 1,000 रुपये का था। पुरुष वर्ग में रोशन राठौड़ ने प्रथम, संकेत मुंगले ने द्वितीय, रोहित खंडारे ने तृतीय, जबकि महिला वर्ग में श्वेता सोनटक्के ने प्रथम, प्रतीक्षा गेडाम ने द्वितीय और अंजलि अमृतकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, वैष्णवी कांगले, वैभव गेडाम और यश कुकड़े को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार और प्रमाण पत्र तहसीलदार मीरा पागोरे, पुलिस निरीक्षक लहुजी तावरे, भाजपा जिला सचिव सतीश मानलवार, प्रकाश भूमकाले, तहसील अध्यक्ष नितिन परडखे, हेमंत ठाकरे, युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष शुभम तिखे, आशीष सोलंके, अनिकेत पोहोकर, विवेक परडखे, पद्माकर ठाकरे, माधव नेरकर, सोनू येंडे, सतीश मानलवार ने दिए। कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा युवा मोर्चा जिला सचिव सागर काले ने दिया।
ये भी पढ़े: विरोध के बावजूद वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना जारी, भंडारा के लोगों ने जताई आपत्ति
प्रतियोगिता के लिए स्वप्निल लांडगे, गजानन धोटे, शुभम वानखड़े, पवन मंडाले, संकेत मोटके, शेखर ठाकरे, पवन राउत, प्रीतम वेलुकर, रोहित वाघ, सद्दाम काजी, सुमित गाढ़वे, समीर परडखे, मंगेश ठाकरे, सागर वाटमोडे, दीपक मस्के, मनीष ढोकणे, धीरज कोरडे, लकी मेघे, सूरज काले, परीक्षित वायकर, श्रेयस साव, वैमव कोम्बे और अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की।