कॉन्सेप्ट इमेज
Pimpri Chinchwad News In Hindi: बदलते दौर में अपराधियों ने भी अपने तरीके बदल लिए हैं। पिंपरी-चिंचवड़ शहर अब सिर्फ पारंपरिक अपराधों का नहीं, बल्कि साइबर ठगों के नए-नए हथकंडों का भी शिकार हो रहा है।
जनवरी से अगस्त 2025 तक के आठ महीनों में शहर में 160 करोड़ 91 लाख 26 हजार 472 रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियानों की वजह से इस साल ठगी के मामलों और रकम दोनों में कमी आई है।
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल इसी अवधि में साइबर ठगी का आंकड़ा 190।43 करोड़ रुपये था, जबकि इस साल यह लगभग 30 करोड़ रुपये कम रहा। यह दर्शाता है कि साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में प्रशासन की कोशिशें असरदार साबित हो रही हैं।
साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने न सिर्फ शहर में बल्कि देशभर में अभियान चलाया। इस दौरान करीब 200 मास्टरमाइंड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इन अभियानों में चीन, बांग्लादेश और दुबई जैसे देशों से संचालित हो रहे साइबर रैकेट्स की कड़ियों को भी तोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें :- PCMC चुनावी तैयारियां तेज, राज्य आयोग ने 32 वार्डों की फाइनल लिस्ट को दी मंजूरी
साइबर अपराधी अब बेहद चतुराई से आम नागरिकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। कभी बैंक अकाउंट बंद होने की चेतावनी, तो कभी बिजली बिल पेंडिंग, या कूरियर की जांच के बहाने ठग रहे हैं। पिंप्सी के एक पीड़ित को एक फर्जी निवेश योजना के नाम पर 1।30 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई थी। समय पर साइबर पुलिस से संपर्क करने के कारण उनके पैसे बच पाए।