माहुर की रेणुका देवी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mahurgarh Renuka Devi Temple Donation: धार्मिक महत्व वाले पौष माह और पर्यटन सीजन माने जाने वाले दिसंबर माह का संयोग इस वर्ष माहुरगढ़ पर देखने को मिला। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। परिणामस्वरूप मात्र एक माह में माहुर की रेणुका देवी के चरणों में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि के साथ साढ़े चार किलो चांदी और सोना दान स्वरूप में प्राप्त हुआ।
माहुरगढ़ भले ही नांदेड जिले में स्थित है, लेकिन यह यवतमाल जिले के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। महाराष्ट्र के साढ़े तीन शक्तिपीठों में पूर्णपीठ के रूप में मान्यता प्राप्त माहुरगढ़ स्थित श्रीरेणुका देवी संस्थान में पौष माह के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। दिसंबर की ठंड और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए भी हजारों पर्यटक माहूरगढ़ पहुंचे।
दर्शन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने खुले दिल से दान किया, जिससे दिसंबर माह संस्थान के लिए रिकॉर्ड तोड़ आय वाला महीना साबित हुआ। दान पेटियों की गणना तहसीलदार अभिजीत जगताप, ट्रस्टी चंद्रकांत भोपी, ट्रस्टी संजय कान्नव, दुर्गादास भोपी, बालाजी जगत, प्रभारी व्यवस्थापक योगेश साबले तथा सहायक व्यवस्थापक नितिन गेडाम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
एक माह में संस्थान को कुल 1 करोड़ 14 लाख 29 हजार 899 रुपये नकद, 4 किलो 411 ग्राम 780 मिली चांदी तथा 118 ग्राम सोना दान स्वरूप प्राप्त हुआ, ऐसी जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं माहुर के तहसीलदार अभिजीत जगताप ने दी। 7 जनवरी को श्री रेणुका देवी संस्थान कार्यालय में कुल 11 दान पेटियों को खोला गया।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरे आग के गोले! जलते टुकड़े गिरते ही फैली तेज रोशनी, भंडारा में मची अफरा-तफरी
इन दान पेटियों से 25 लाख 32 हजार 398 रुपये नकद, 96 ग्राम 500 मिली सोना, 47 सोने की नथनी तथा 2 किलो 210 ग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। पिछले 30 दिनों में संस्थान को दान काउंटर से 38 लाख 51 हजार 224 रुपये, साड़ी-पातल बिक्री से 24 लाख 34 हजार 530 रुपये, ऑनलाइन दान से 26 लाख 2 हजार 747 रुपये, दान पेटियों से 25 लाख 32 हजार 398 रुपये, इस प्रकार कुल 1 करोड़ 14 लाख 20 हजार 899 रुपये की आय हुई।
सोने में दान पेटियों से 96 ग्राम 500 मिली तथा रसीद के माध्यम से 21 ग्राम 510 मिली, कुल 118 ग्राम सोना प्राप्त हुआ। वहीं चांदी में दान पेटियों से 2 किलो 210 ग्राम और रसीद पर 2 किलो 101 ग्राम 780 मिली, कुल 4 किलो 411 ग्राम 780 मिली चांदी दान स्वरूप प्राप्त हुई।