साइबर अटैक (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bhandara Cyber Crime: तकनीक के इस दौर में साइबर सुरक्षा कितनी गंभीर चुनौती बन चुकी है, इसका चौंकाने वाला उदाहरण रविवार को तुमसर शहर में देखने को मिला। शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिकों और युवाओं के वाट्सएप अकाउंट एक साथ हैक हो जाने से हड़कंप मच गया है।
हैकर्स ने न केवल निजी चैट्स पर कब्जा किया, बल्कि कई सामाजिक और राजनीतिक वाट्सऐप ग्रुप्स के नाम बदलकर ठगी का जाल बिछाने की कोशिश की, जिससे पूरे शहर में भय का माहौल बन गया।
वाट्सएप अकाउंट हैक होते ही साइबर अपराधियों ने कई ग्रुप्स के नाम बदलकर उन्हें ‘RTO ऑफिस’ कर दिया। इन ग्रुप्स में ई-चालान से जुड़े भ्रामक संदेश भेजे गए और साथ ही एक संदिग्ध एपीके फाइल (एप्लिकेशन फाइल) भी शेयर की गई।
इस फाइल के जरिए नागरिकों के बैंक खातों से पैसे उड़ाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, ग्रुप का नाम अचानक बदलने से कई सतर्क यूजर्स को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ग्रुप छोड़ दिया, जिससे एक बड़ी आर्थिक ठगी टल गई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन यूजर्स के वाट्सएप अकाउंट टू-स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित थे, उनके अकाउंट भी हैक हो गए। पीड़ित तेजस गडपाले ने बताया, मैंने न तो किसी को ओटीपी दिया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया, फिर भी मेरा अकाउंट हैक हो गया। वहीं, साइबर विशेषज्ञ शिव बोरकर ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताते हुए पुलिस प्रशासन से डिजिटल सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरे आग के गोले! जलते टुकड़े गिरते ही फैली तेज रोशनी, भंडारा में मची अफरा-तफरी
हैकिंग से प्रभावित नागरिकों ने तत्काल साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराई हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह हमला मोबाइल नंबर क्लोनिंग या मालवेयर के जरिए किया गया हो सकता है। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से पहले भी साइबर फ्रॉड को लेकर जनजागृति अभियान चलाए गए हैं, लेकिन एक ही शहर में इतने बड़े पैमाने पर हुआ यह साइबर हमला डिजिटल सुरक्षा की सीमाओं को उजागर करता है।
RTO के नाम पर ठगी की कोशिश, सतर्कता से बची बड़ी रकम साइबर अपराधियों ने बदले ग्रुप नाम, फैलाई दहशत। टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बावजूद अकाउंट हैक ई-चालान के नाम पर एपीके फाइल भेजकर ठगी प्रयास सामाजिक और राजनीतिक ग्रुप्स बने हैकर्स का निशाना। साइबर सुरक्षा पर सवाल, साइबर पुलिस से सख्त कदम की मांग मोबाइल क्लोनिंग या मालवेयर से हमला होने की आशंका।