यवतमाल न्यूज
Yavatmal News In Hindi: यवतमाल जिले की पुसद तहसील में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सोमवार शाम एक दंपति पुल पार करते समय तेज पानी के बहाव में बह गए।
इस हादसे में पत्नी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पति की तलाश अभी भी जारी है। यह दिल दहला देने वाली घटना 1 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे सिंगरवाडी गांव में हुई।
बीते कुछ दिनों से पुसद तहसील में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यहां की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। सोमवार शाम को भी भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान, मोहन सकरु राठोड (55) और उनकी पत्नी सुलोचना मोहन राठोड (45) अपने खेत का काम खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
जब वे सिंगरवाडी के एक पुल पर पहुंचे, तो पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव बह रहा था। पानी की गहराई और बहाव का सही अनुमान न लगा पाने के कारण, दोनों अपनी मोटरसाइकिल के साथ पानी में बह गए। हालांकि, उनकी मोटरसाइकिल पुल से टकराकर वहीं अटक गई, जिसे बाद में ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया।
जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना का पता चला, उन्होंने तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। बाद में, स्थानीय ग्रामीण पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। सोमवार देर रात तक खोजबीन का काम जारी रहा, लेकिन उन्हें दंपति का पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति संभाजीनगर मनपा की रिकॉर्डतोड़ वसूली, डेढ़ महीने में हुई 100 करोड़ की मोटी कमाई
मंगलवार की सुबह लगभग 2 बजे, सुलोचना मोहन राठोड का शव पानी में मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए पुसद उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनके पति मोहन राठोड का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस और बचाव दल उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबा दिया है और एक बार फिर से बारिश के मौसम में पुलों पर सुरक्षा की कमी का मुद्दा उठाया है।