स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: यवतमाल जिला स्वास्थ्य विभाग को मिले आधुनिक शव वाहन पिछले कुछ महीनों से अपनी जगह पर ही खड़े थे। इस मुद्दे पर प्रकाश डालने के बाद, अब स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है और जल्द ही इन शव वाहनों का लोकार्पण किया जाएगा। ग्रामीण मरीज की मृत्यु होने पर शव को ले जाने के लिए परिजनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, राज्य लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त शव वाहन खरीदकर विभिन्न जिलों में भेजे गए। यवतमाल जिला स्वास्थ्य विभाग को भी इनमें से पांच शव वाहन प्राप्त हुए।
1 अप्रैल को ये शव वाहन जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को सौंप दिए गए। इन वाहनों की पासिंग भी पुणे में ही हुई थी। इसलिए, जिले के ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों को तुरंत इन वाहनों को सौंपना जरूरी था। हालांकि, ये महंगे वाहन पिछले पांच महीनों से जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में धूल खा रहे थे। इस पर 2 अगस्त को एक खबर प्रकाशित की गई थीं। उसके बाद, नवनियुक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष ढोले ने तुरंत इस संबंध में पहल की। अब, जहां जरूरत होगी, वहां ये वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुसद, दारव्हा, पांढरकवड़ा, उमरखेड़ और यवतमाल इन पांच स्थानों पर शव वाहन भेजे जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इन शव वाहनों के चालक और डीजल की जिम्मेदारी लेने के लिए संबंधित नगर पालिकाओं से सहमति मांगी थी। ये सहमति अब नगर पालिकाओं से स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गई है और जल्द ही ये शव वाहन संबंधित नगर पालिकाओं के उपजिला अस्पतालों को सौंप दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े: अकोला में जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू होने की राह साफ, 217.51 करोड़ की निविदाएं जारी
यवतमाल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले ने कहा कि हमें 5 शव वाहन दिए गए थे। हालांकि, उनमें चालक और डीजल के खर्च का कोई प्रावधान नहीं किया गया था। इसलिए ये वाहन इतने लंबे समय तक खड़े रहे। अब, इस खर्च के संबंध में नगर पालिकाओं से सहमति ले ली है। अब, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, पालकमंत्री द्वारा इन शव वाहनों का उद्घाटन किया जाएगा।