कॉमर्स एसोसिएशन 2025-26 का भव्य उद्घाटन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pusad: फुलसिंग नाईक महाविद्यालय, पुसद के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कॉमर्स एसोसिएशन 2025-26 का भव्य उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रुषभ नटराज तिवसकर (प्रशासनिक प्रबंधक, मेडिकेयर अस्पताल, पुसद) थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रल्हाद वावरे ने की। मंचावर विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. भूषण मनगटे तथा समन्वयक प्रा. प्रसन्न देशमुख विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं अतिथियों का परिचय प्रा. प्रसन्न देशमुख ने प्रस्तुत किया। वाणिज्य संघ का उद्घाटन रुषभ तिवसकर ने फीता काटकर किया। कॉमर्स एसोसिएशन 2024-25 की रिपोर्ट सचिव प्रतिमा गंड ने प्रस्तुत की। इसके बाद, पिछले वर्ष की गतिविधियों का एक वीडियो दिखाया गया।नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत मान्यवरों के हस्ते किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संकेत शेलके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को नई जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया। विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. भूषण मनगटे ने अपने मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि रुषभ तिवसकर ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों, अवसरों और सफलता के उपायों पर प्रेरणादायी विचार साझा किए। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. प्रल्हाद वावरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
ये भी पढ़े: बाढ़ प्रभावित गांवों का होगा पुनर्वास, पुनर्वास मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में महत्वपूर्ण बैठक
कार्यक्रम का शुभारंभ कै. फुलसिंगजी बापू नाईक की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुणाल देवतले (बी.कॉम भाग-1) ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रुषभ तिवसकर का स्वागत प्राचार्य डॉ. प्रल्हाद वावरे ने शाल, श्रीफल और भेटवस्तु देकर किया। कार्यक्रम में प्रा. अर्पिता गोरे, प्रा. रोहित पाटिल, प्रा. विजय राठोड सहित सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सूत्रसंचालन दिशा बांडे और धनश्री राठोड ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ओम कटारे ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।