आर्णी. आर्णी पुलिस थाने में 6 माह पुर्व नियुक्त हुए सहायक पुलिस निरीक्षक गणपत कालुसे की कडी कारवाई के कारण अवैध व्यवसायीयों में इन दिनों हडकम्प और कारवाई को लेकर डर व्याप्त हो चुका है.अवैध व्यवसायों के कुख्यात आर्णी तहसील पुलिस कारवाई के बाद अवैध व्यवसाय से बडे पैमाने पर मुक्त होता दिख रहा है.
पिछले 15 सालों से तहसील के जवला में कभी न बंद होनेवाला वरली मटका, जुआ, अवैध शराब, रेती तस्करी और प्रतिबंधीत गुटखा, सुगंधीत तंबाखु का अवैध व्यवसाय इन दिनों बंद हो चुका है, जो लोग इन अवैध धंदों में लिप्त है, वें मांग के दौरान एपीआय कालुसे की कारवाई से डरे हुए है, पुलिस कारवाई के कारण यह धंदे बंद करने की जानकारी देकर अवैध व्यवसायी ग्राहकों को वापस भेज रहे है, एैसी चर्चा जारी है.
एक ओर अवैध व्यवसायिकों में एपीआय कालुसे की कारवाई तो दुसरी ओर कडी पुलिसिंग के कारण आम जनता में उनकी अलग प्रतिमा निर्माण हो चुकी है, जिससे गांववासी, प्रतिष्ठी नागरिक और कुछ गांवों के सरपंच उन्हे आमंत्रीत कर सत्कार कर रहे है, साथ ही इस तरह का पुलिस अधिकारी हर तहसील में होना चाहीए, एैसी प्रतिक्रियाएं स्थानिय गांववासीयों द्वारा दी जा रही है.
अवैध व्यवसाय करनेवालों को यदी प्रतिबंधीत माल ग्राहक मांगें तब धीरे बोलो अन्यथा कालुसे आएंगे, एैसी चर्चा तहसील में जारी है, उसी तरह पुलिस कारवाई के डर से अवैध शराब विक्रेता अपने ठिकाने बदल कर व्यवसाय कर रहे है, जिनपर आर्णी पुलिस निगाहें रखकर कारवाई कर रही है, तो दुसरी ओर पुलिस कारवाई के डर से जुआरीयों ने जुआ खेलना बंद कर दिया है, पकडे जाने पर पुलिस छोडेंगी नही है, एैसा डर उनमें व्याप्त हो चुका है, जिससे आर्णी तहसील की जनता सकारात्मक पुलिसींग के कारण राहत जताती दिख रही है.
[blockquote content=”आर्णी तहसील में पद संभालने के बाद आर्णी थानाक्षेत्र में आनेवाले गांवों की जानकारी ली, अनेक गांव अवैध व्यवसाय से मुक्त दिखे, लेकिन कुछ गांवों में अवैध व्यवसायिकों का आम नागरिकों पर अत्याचार दिखाई दिया, जिससे समय रहते कडे कदम उठाकर कानुनी कारवाई की गयी, जिससे आज शांती और कानुन व्यवस्था अबाधित है, यदी कोई अवैध व्यवसायी फिर से चौराहों या घरों में जमा कर अवैध व्यवसाय कर दहशत निर्माण करने का कार्य करेगा तो जानकारी मिलने पर कडी कारवाई की जाएंगी.” pic=”” name=”एपीआय.गणपत कालुसे (आर्णी पुलिस थाना)”]