राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत पांढरकवड़ा में रोग निदान शिविर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय और वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल कॉलेज, यवतमाल के संयुक्त प्रयास से पांढरकवड़ा उपजिला अस्पताल में भव्य रोग निदान, शल्यक्रिया और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का मार्गदर्शन डॉ. सुशील कुमार वाकचौरे (उपसंचालक स्वास्थ्य सेवा, अकोला), डॉ. अनिल बत्रा (अधिष्ठाता, वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, यवतमाल), डॉ. सुखदेव राठोड (जिला शल्यचिकित्सक, यवतमाल) और डॉ. सुभाष ढोले (जिला स्वास्थ्य अधिकारी, यवतमाल) कर रहे हैं।
शिविर में जिन मरीजों को शल्यक्रिया की आवश्यकता होगी, उनके लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराए जाएंगे और शल्यक्रिया उपजिला अस्पताल, पांढरकवड़ा में की जाएगी। उपजिला अस्पताल और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से सभी नागरिकों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील डॉ. सुखदेव राठोड जिला शल्य चिकित्सक यवतमाल, डॉ. सुभाष ढोले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी यवतमाल, डॉ.वैशाली सातुरवार चिकित्सा अधीक्षक उपजिला अस्पताल पांढरकवडा, डॉ. संजय मडावी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी पांढरकवडा सभी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी उपजिला अस्पताल पांढरकवडा सभी कर्मचारी प्राथमिक आरोग्य केंद्र तहसील पांढरकवडा ने की है।
शिविर में हायड्रोसिल, हर्निया, अपेंडिक्स, शरीर पर गांठ की जांच एवं सर्जरीकी जाएगी। हड्डी रोगों की जांच और शस्त्रक्रिया, दंतविकार, मुख रोग, कर्करोग की जांच, बाल रोग, कुपोषित और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का उपचार, स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच, गर्भाशय विकार और स्तन की गांठ का उपचार, सिजेरियन शस्त्रक्रिया, मोतियाबिंद की शस्त्रक्रिया, नाक, कान, गले के उपचार, उच्च रक्तचाप (बीपी), शुगर, हृदय रोग, कर्करोग निदान और उपचार किया जाएगा।
ये भी पढ़े: संत मराजी महाराज से जुड़ा है श्रीक्षेत्र आसेगांव, नवरात्र उत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित
30 वर्ष से ऊपर के सभी मरीजों की शुगर और बीपी की जांच मुफ्त में की जाएगी। महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी जाएगी। आयुष्यमान भारत कार्ड का वितरण किया जाएगा। वसंतराव नाईक शासकीय महाविद्यालय और जिले के ग्रामीण अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। मरीजों की जांच और भर्ती सोमवार, 29 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, शल्यक्रिया मंगलवार, 30 सितंबर और बुधवार, 1 अक्तूबर 2025 और शस्त्रक्रिया के बाद सावधानियों की जानकारी गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को दी जाएगी। इस शिविर में सभी नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ लेने और समय पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।