जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे परिजन
यवतमाल: यवतमाल जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। चार दिन पहले उमरखेड तहसील के ढाणकी के जिला परिषद उर्दू स्कूल में छात्रा से छेड़खानी किए जाने का की खबर सामने आई थी। इस मामले में मंगलवार 26 नवंबर को जिला शिक्षाधिकारी ने जांच दौरा किया। तब उक्त शिक्षक की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन पीड़िता को दिया। उक्त मामले में बिटरगांव पुलिस थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ बिटरगांव पुलिस थाना में पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया।
बदलापुर के स्कूल में लैंगिक शोषण के घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूलों एवं परिसर में सीसीटीवी कैमेरे बैठाने का आदेश दिए थे, लेकिन गांव स्तर पर इस आदेश का पालन नजर नहीं आ रहा है। इस बीच चार दिन पहले ढाणकी जिला परिषद उर्दू स्कूल में एक शिक्षक शेख जमीन शेख नजीर ने अपने स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली बालिका के साथ छेड़खानी की।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उक्त मामले में शिक्षक के खिलाफ बिटगांव पुलिस थाना में पोक्सो कानून के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले का आरोपी शिक्षक फरार है। घटना को गंभीरता से लेते हुए यवतमाल के शिक्षाधिकारी ने पंच के साथ जांच की तब उक्त शिक्षक ने चार लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया। तब अभिभावकों ने उक्त शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर उनकी सेवा समाप्त करने का आदेश देने की मांग की।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मैं ढाणकी के उर्दू स्कूल में छात्रों के साथ हूए मामले की जांच करने आया तब मुझे इस मामले में तथ्य मिले हैं, प्रशासन द्वारा इस शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
देश की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस मामले में पुलिस ने एफआई दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।