उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में नेताओं का पार्टी प्रवेश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Vani Assembly Constituency: वणी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जोरदार झटका लगा है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और निर्दलीय के कई पूर्व पदाधिकारी, सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) में शामिल होकर क्षेत्र की राजनीतिक तस्वीर ही बदल दी है। इन नेताओं ने शिवसेना विधायक संजय देरकर के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए पार्टी में प्रवेश लिया है।
यह भव्य पार्टी प्रवेश समारोह मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर सांसद अरविंद सावंत, विधायक मिलिंद नार्वेकर, विधायक संजय देरकर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वणी से जुड़े राजेंद्र गायकवाड़, प्रवीण शिंदे, संजय निखाडे, किशोर इंगले, शरद ठाकरे, सुनील कातकडे, सुधीर थेरे सहित उमरखेड़ के सतीश नाईक, नीलेश जैन, राजेश कवाने, राहुल सोनुने और बालाजी मिलमिले भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
वणी के बंडू चांदेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य (भाजपा), संघदीप भगत, पूर्व जिला परिषद सदस्य (भाजपा), दिलीप काकडे पूर्व जिला परिषद सदस्य (निर्दलीय), अनिल देऊलकर सरपंच, बबन वाटेकर सरपंच, ज्ञानेश्वर टोंगे कांग्रेस नेता, मंगेश काकडे कांग्रेस नेता, विजय ठावरी सरपंच, प्रेमा धानोरकर,उपसरपंच, रवींद्र पोटे मारेगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक, मोहम्मद अशरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता, मोहम्मद असलम,राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता, रोशन साव सामाजिक कार्यकर्ता, फैजल शेख,सामाजिक कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए है।
ये भी पढ़े: रवि राणा के समर्थक नीलेश भेंडे पर जानलेवा हमला, उधर महिला पुलिस अधिकारी की हत्या
इस घटनाक्रम से भाजपा के पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले वणी क्षेत्र में शिवसेना ने मजबूत पैंठ बना ली है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा के भीतर गुटबाजी और कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीन रुख के चलते असंतोष बढ़ा, जिसका सीधा फायदा शिवसेना को मिला है। दिग्गज नेताओं का यह प्रवेश आने वाले चुनावी समीकरण को पूरी तरह बदल सकता है.ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
वणी क्षेत्र के विधायक संजय देरकर ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आम जनता के हक के लिए लड़ने वाला संगठन है। वणी विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना का झंडा और भी मजबूती से फहरेगा। जनता के सवालों के लिए लड़ने वाले सभी कार्यकर्ताओं का शिवसेना में स्वागत है।