यवतमाल न्यूज
Tax Increase Protest: नगर पंचायत ने सन 2025-26 से 2028-29 तक चौथे वार्षिक कर मूल्यांकन के तहत सर्वसाधारण संपत्ति कर बढ़ाया। बाभुलगाव के नागरिकों ने 23 तारीख को इस बढ़े हुए कर के खिलाफ शिकायतें की थीं। जब नागरिकों ने मुख्याधिकारी से जवाब मांगा, तो उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
इसके बाद नगर पंचायत के दो प्रतिष्ठित नागरिक और संघर्ष समिति के सदस्य, नगरसेवक अभय तातेड व धरमचंद छल्लाणी के खिलाफ मुख्य अधिकारी ने पुलिस थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वर्तमान बढ़ती महंगाई के दौर में नागरिक पहले से ही आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
इसके बावजूद नगर पंचायत ने अगले चार वर्षों के लिए कर वृद्धि प्रस्तावित की। नागरिकों पर लगाए गए करों में संपत्ति कर, वृक्ष कर, अग्निशमन कर, शिक्षा कर, स्ट्रीट लाईट कर आदि शामिल हैं। लगाए गए कर कई तरह से अनुचित माने जा रहे हैं। मृत वृक्षों पर वृक्ष कर, नगर पंचायत में आग बुझाने के लिए वाहन न होने के बावजूद अग्निशमन कर, नगर पंचायत में कोई सरकारी स्कूल न होने पर शिक्षा कर आदि के संबंध में नागरिकों ने 8 अगस्त को इस जुल्मी कर के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें – यवतमाल में सेंधमारों का पर्दाफाश, LCB टीम की बड़ी कार्रवाई, 7 मोटरसाइकिल और लाखों का कैश किया जब्त