प्रशांत जगताप (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Pune News: पुणे नगर निगम चुनाव से पहले राजनीति पार्टियों में दल अदला-बदली का माहौल बन गया है। इसी सिलसिले में शरद पवार गुट को एक बड़ा झटका लगा है। जो कि पार्टी के लिए बड़ा बखेड़ा खड़ा कर सकता है। पुणे नगर निगम चुनावों से पहले, NCP (SP) गुट के पूर्व पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशांत जगताप का पार्टी में स्वागत किया। इससे कांग्रेस की पकड़ अब और मजबूत होती नजर आ रही है।
पुणे नगर निगम चुनावों से पहले, NCP (SP) गुट के पूर्व पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप कांग्रेस में शामिल हुए।
#BREAKING: Ahead of the Pune Municipal Corporation elections, Prashant Jagtap, former Pune city president of the NCP (SP) faction, resigned from the party and joined Congress in the presence of state president Harshwardhan Sapkal pic.twitter.com/zPDpy0S0hD — IANS (@ians_india) December 26, 2025
बता दें, कि हाल ही में पूर्व शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने एनसीपी-एसपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्हें अन्य राजनीतिक पार्टियों ने बड़े ऑफर देने शुरू कर दिए थे। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने भी प्रशांत जगताप से फोन पर बातचीत की और पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। लेकिन अब साफ हो गया है कि प्रशांत जगताप ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
यह भी पढ़ें – एकनाथ शिंदे की शिवसेना में आज बड़ी एंट्री, MNS से अलग हुए प्रकाश महाजन होंगे शामिल, राज को लगा झटका